scorecardresearch
 

एक टीका जो एड्स का संक्रमण घटा देगा

चिकित्सा क्षेत्र में मिली एक नयी सफलता के तहत शोधकर्ताओं ने पहली बार एक ऐसा टीका इजाद किया है जो एचआईवी संक्रमण को 31 फीसदी तक घटा सकता है. इस खोज से दुनिया भर में जारी एड्स के खिलाफ लड़ाई को बल मिल सकता है.

Advertisement
X

चिकित्सा क्षेत्र में मिली एक नयी सफलता के तहत शोधकर्ताओं ने पहली बार एक ऐसा टीका इजाद किया है जो एचआईवी संक्रमण को 31 फीसदी तक घटा सकता है. इस खोज से दुनिया भर में जारी एड्स के खिलाफ लड़ाई को बल मिल सकता है.

16000 से अधिक पर हुआ परीक्षण
शोधकर्ताओं ने कहा कि थाइलैंड में 16,000 से अधिक स्वयंसेवियों पर हुए एड्स उपचार संबंधी दुनिया के सबसे बड़े परीक्षण के बाद पाया गया कि इस टीके से एचआईवी संक्रमण का खतरा करीब एक तिहाई तक कम हो सकता है.

‘यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉसी के हवाले से ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने खबर दी, ‘‘यह इसके नतीजे में सुधार लाने और अधिक प्रभावी एड्स टीके को विकसित करने की संभावना के बारे में मुझमें सतर्कता भरी उम्मीद जगाता है. कर्नल जेरोम किम ने अमेरिकी सेना के लिये हुए इस अध्ययन का नेतृत्व किया.

दो दशक तक प्रयोगों के बाद यह टीका आया
उन्होंने कहा कि यह पहला प्रमाण है कि हमारे पास एक सुरक्षित और प्रभावी एहतियाती टीका हो सकता है. यह टीका छह ‘प्राइम’ और ‘बूस्टर’ खुराक का मिश्रण है. दो दशक तक मनुष्यों पर प्रयोग करने के बाद इससे पहला सकारात्मक नतीजा सामने आया है.

किम ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से हम अब जानते हैं कि टीका बनाना संभव हो सकता है. टीका कैसा होगा, यह मैं नहीं जानता, लेकिन कम से कम हम यह जानते हैं कि इसे बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement