scorecardresearch
 

लोगों पर दूध की धार मारकर महिला ने की चोरी

बच्चों के लिए मां का दूध बेहद पोषक होता है. लेकिन जर्मनी में एक मां ने बेशर्मी की हद पार करते हुएअपने दूध का इस्तेमाल बच्चे के पोषण के लिए नहीं बल्कि अपने नापाक इरादों के लिए किया. इस महिला ने दवाई की दुकान में जाकर दूध की धार से यूरो चोरी किए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बच्चों के लिए मां का दूध बेहद पोषक होता है. लेकिन जर्मनी में एक मां ने बेशर्मी की हद पार करते हुए अपने दूध का इस्तेमाल बच्चे के पोषण के लिए नहीं बल्कि अपने नापाक इरादों के लिए किया. इस महिला ने दवाई की दुकान में जाकर दूध की धार से यूरो चोरी किए.

Advertisement

महिला ने दवाई की दुकान में जाकर दुकानदार से कुछ सामान लाने के लिए कहा. दुकानदार जब वो सामान लेने अंदर गया तो महिला ने अपना टॉप उतारकर वहां मौजूद लोगों पर दूध की धार मारनी शुरू कर दी. महिला ने ऐसा ही दुकान के कई कैश काउंटर पर जाकर किया.

रात को जब दुकान के काउंटर पर रुपयों का हिसाब हुआ तो वहां कैश के हिसाब में 100 यूरो कम पाए गए. जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि महिला ने दूध की धार इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान भटकाकर कैश काउंटर पर हाथ साफ किया. पुलिस ने महिला के इस शर्मनाक कृत्य के बाद जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement