बच्चों के लिए मां का दूध बेहद पोषक होता है. लेकिन जर्मनी में एक मां ने बेशर्मी की हद पार करते हुए अपने दूध का इस्तेमाल बच्चे के पोषण के लिए नहीं बल्कि अपने नापाक इरादों के लिए किया. इस महिला ने दवाई की दुकान में जाकर दूध की धार से यूरो चोरी किए.
महिला ने दवाई की दुकान में जाकर दुकानदार से कुछ सामान लाने के लिए कहा. दुकानदार जब वो सामान लेने अंदर गया तो महिला ने अपना टॉप उतारकर वहां मौजूद लोगों पर दूध की धार मारनी शुरू कर दी. महिला ने ऐसा ही दुकान के कई कैश काउंटर पर जाकर किया.
रात को जब दुकान के काउंटर पर रुपयों का हिसाब हुआ तो वहां कैश के हिसाब में 100 यूरो कम पाए गए. जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि महिला ने दूध की धार इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान भटकाकर कैश काउंटर पर हाथ साफ किया. पुलिस ने महिला के इस शर्मनाक कृत्य के बाद जांच शुरू कर दी है.