scorecardresearch
 

रसीले होंठ छिपाए महिलाओं की उम्र

महिलाओं की झुर्रियां और उनके बालों की कुदरती चमक का खोना भले ही उनकीउम्र को सही बयां कर दें लेकिन अगर किसी महिला की होंठ रसीले और कसे हुएहैं तो फिर उनकी उम्र का पता लगाना बेहद मुश्किल काम है.

Advertisement
X

महिलाओं की झुर्रियां और उनके बालों की कुदरती चमक का खोना भले ही उनकी उम्र को सही बयां कर दें लेकिन अगर किसी महिला की होंठ रसीले और कसे हुए हैं तो फिर उनकी उम्र का पता लगाना बेहद मुश्किल काम है.

हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. यह अंतरराष्ट्रीय अध्ययन नौ विश्वविद्यालयों में किया गया और पाया गया कि जिन महिलाओं के होंठ रसीले होते हैं वे अपनी उम्र से ज्यादा जवां दिखती हैं. यूनीलिवर के वैज्ञानिक डेविड गन ने अध्ययन के संयोजक थे. उन्होंने कहा कि जब हमने उन लोगों की पहचान की जो अपने उम्र से कम के दिखते थे तो हमने पाया कि उनके होंठ में अंतर भी एक बड़ा कारण था.

द संडे टाइम्स की खबर के अनुसार गन ने कहा कि यह ऐसी विशेषता है जो जीन से तय होती है और इसको मापना आसान है. अध्ययन में इस बात की पुष्टि हुई कि हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जोहानसन तथा हेलेना क्रिस्चियन जैसे माडलों जैसे घुमावदार होंठ यौन आकषर्ण का सबसे मुख्य कारण है.

Live TV

Advertisement
Advertisement