scorecardresearch
 

पोर्न साइट पर अपना ही वीडियो देख दंपति के होश उड़े, मामला साइबर सेल के हवाले

अहमदाबाद में एक शादीशुदा जोड़े ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका व‍ीडियो पोर्न साइट पर चल रहा है.

Advertisement
X

अहमदाबाद में एक शादीशुदा जोड़े ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका व‍ीडियो पोर्न साइट पर चल रहा है.

Advertisement

दरअसल, यह जोड़ा करीब 20 साल से विवाहित है. इनके 2 बच्‍चे भी है. करीब 6 साल पहले इन्‍होंने अंतरंग पलों वाला एक वीडियो फिल्‍माया था, जो कि इनके मोबाइल में पड़ा हुआ है.

मुसीबत तब हुई, जब‍ इस जोड़े ने अपना मोबाइल बदल लिया, पर उसके मेमोरी कार्ड को अपने पास नहीं रखा. अश्‍लील वीडिया मेमोरी कार्ड में ही रह गया.

इस जोड़े के एक करीबी ने यह जानकारी दी कि उनका वीडियो पोर्न साइट पर डाला गया है. खुद वीडियो देखने के बाद इनके होश फाख्‍ता हो गए. बाद में जोड़े ने इस मामले में पुलिस का सहारा मांगा.

जोड़े को शक है कि इसमें उनके नौकर की कारगुजारी हो सकती है. बहरहाल, मामला क्राइम ब्रांच के साइबर सेल के पास है.

Advertisement
Advertisement