scorecardresearch
 

सेब खाएं, मोटापे को दूर भगाएं

स्वस्थ जीवनशैली चाहते हैं, तो हर रोज एक सेब खाना शुरू करें. सेब में पाए जाने वाले विशेष तत्व मोटापे से संबंधित बीमारियों को दूर रखने में मददगार हो सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

स्वस्थ जीवनशैली चाहते हैं, तो हर रोज एक सेब खाना शुरू करें. सेब में पाए जाने वाले विशेष तत्व मोटापे से संबंधित बीमारियों को दूर रखने में मददगार हो सकते हैं. वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ग्रैनी स्मिथ प्रजाति के सेब में गैर पाचक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.

Advertisement

शोधकर्ता ग्युलिना नोरात्तो ने कहा, 'हमने पाया कि ग्रैनी स्मिथ सेब में पाए जाने वाले गैर पाचक तत्वों ने वास्तव में मोटे चूहों के मल जीवाणुओं के अनुपात को परिवर्तित कर दुबले चूहों के समान कर दिया.'

ग्रैनी सेब में पाए जाने वाले गैर पाचक तत्वों की प्रचूर मात्रा शरीर में अनुकूल जीवाणुओं की उत्पत्ति के लिए फायदेमंद होती है. साथ ही इससे आहार फाइबर और पोलीफेनॉल तथा कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को संतुलित रखने में मदद मिलती है.

नोरात्तो ने कहा, 'कोलोन में स्वास्थ्यवर्धक जीवाणुओं का संतुलन पाचन की प्रक्रिया को स्थिर करता है, जो मोटापे और सूजन तथा संतुष्टि या तृप्ति की भावना के लिए जिम्मेदार होती है.'

यह खोज मोटापे से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह आदि से निजात दिलाने में मददगार साबित हो सकती है. यह अध्ययन जर्नल फूड केमिट्री में प्रकाशित हुई है.

Advertisement
Advertisement