यह शायद आपकी कल्पनाओं में सोची गई आखिरी चीज होगी, पर सच है. इसी दुनिया में एक जगह ऐसी स्पर्धा हो रही है, जहां छोटे गुप्तांग वाले शख्स को सम्मानित किया जाएगा.
अपने आप में यह अनोखा कंपटीशन का पहली बार पिछले साल न्यूयॉर्क के ब्रूकलीन में हुआ था. इसमें हिस्सा लेने वाले 6 लोगों को अलग-अलग राउंड में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. स्विमवियर राउंड से कंटेस्ट खत्म हुआ था.
जीत दर्ज करने वाले 27 साल के निक गिलरॉनन को 200 डॉलर यानी करीब 12 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार जीतने के बाद उसने कहा, 'गुप्तांग का साइज इंसान के तौर पर या किसी रिलेशनशिप में मायने नहीं रखता.'
पिछले साल यह कंटेस्ट किंग्स काउंटी बार में हुआ था. इस साल यह 14 जून को बुशविक बार में होगा. इवेंट में 21 साल और उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी शख्स हिस्सा ले सकता है. बशर्ते गुप्तांग 5.88 इंच से छोटा हो. एडमिशन फीस 5 डॉलर है.