scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा की वर्ल्ड कप डायरी, सुर्खियों में छाए रहे ये 5 लुक्स

टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों वर्ल्ड कप देखने इंग्लैंड पहुंची हुई हैं. वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का के एक से बढ़कर एक कई लुक्स सामने आए हैं.

Advertisement
X
वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का के एक से बढ़कर एक कई लुक्स सामने आए हैं.
वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का के एक से बढ़कर एक कई लुक्स सामने आए हैं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों वर्ल्ड कप देखने इंग्लैंड पहुंची हुई हैं. वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का के एक से बढ़कर एक कई लुक्स सामने आए हैं. आइए देखते हैं अनुष्का की वर्ल्ड कप डायरी के सबसे चर्चित लुक.

View this post on Instagram

Anushka at Headingley Cricket Ground to support Team India today ♥️♥️♥️

A post shared by Anushka Sharma Fan Page 🌠 (@anushkaswonder) on

भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला देखने के लिए अनुष्का स्टेडियम पहुंची थीं. इस दौरान अनुष्का ने येलो कलर का वन पीस सूट पहना था. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का गॉगल्स भी लगाया हुआ था.

View this post on Instagram

Her outfit 🙌

A post shared by Anushka Sharma Fan Page. (@anushkasharma.xx) on

Advertisement

इसके अलावा अनुष्का कप्तान कोहली के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट में नजर आई थीं. उनके हाथ में पराडा का मिनी बैग था और आंखों पर ब्लैग गॉगल.

View this post on Instagram

This is so sweet ♥️

A post shared by Anushka Sharma Fan Page 🌠 (@anushkaswonder) on

अनुष्का हाल ही में डेनिम आउटफिट में भी नजर आई थीं. उन्होंने डेनिम जैकेट और जींस के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट कैरी की हुई थी.

View this post on Instagram

Mr and Mrs 💑❤

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

अनुष्का का एक और शानदार लुक काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह व्हाइट प्रिंटेड वन पीस में नजर आई थीं. अनुष्का ने अपनी ड्रेस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ टीमअप किया हुआ था.

View this post on Instagram

#viratanushka #viratkohlifc #viratianforever #viratkholi

A post shared by KinG FaN (@virat_fan1122) on

ब्लैक कलर के इस वन पीस सूट में भी अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई थीं.

Advertisement
Advertisement