scorecardresearch
 

क्‍या वह आपके लिए फिट हैं?

आपने वर्कआउट करने का मन बनाया और जा पहुंचे जिम. लेकिन वहां वर्कआउट के साथ साथ आपकी नजर टकरा गई सामने वर्कआउट करती लड़की से. लेकिन जरा संभल कर, जिम में वर्कआउट करने वाली वह लड़की गांव की गोरी की तरह नाजुक नहीं है. अगर उसे आपकी कोई बात पसंद नहीं आई, तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. पर घबराएं नहीं, उनका वर्कआउट ही यह बता सकता है कि वह आपके लिए कितनी फिट हैं और आपको उनसे बातचीत करनी चाहिए या नहीं.

Advertisement
X

आपने वर्कआउट करने का मन बनाया और जा पहुंचे जिम. लेकिन वहां वर्कआउट के साथ साथ आपकी नजर टकरा गई सामने वर्कआउट करती लड़की से. लेकिन जरा संभल कर, जिम में वर्कआउट करने वाली वह लड़की गांव की गोरी की तरह नाजुक नहीं है. अगर उसे आपकी कोई बात पसंद नहीं आई, तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. पर घबराएं नहीं, उनका वर्कआउट ही यह बता सकता है कि वह आपके लिए कितनी फिट हैं और आपको उनसे बातचीत करनी चाहिए या नहीं.
अगर उन्‍हें है योग से लगाव
उन के वर्कआउट पर ध्‍यान दें, अगर उन्‍हें योग पसंद हैं, वह नए नए योग आसन आजमाने की शौकीन हैं. और आप अकसर उन्‍हें योग की क्‍लास लेते या देते देखते हैं. तो वह एक फूल की तरह नाजुक हैं, मतलब अगर आप कभी उनसे जुडते हैं, तो वह आपके नेतृत्‍व में रहना ज्‍यादा पसंद करेंगी. लेकिन इसका मतलब यह भी है कि वह बहुत जल्‍दी उदासीन हो सकती हैं. इसलिए जरा संभल कर.
जल्‍दबाजी तो नहीं करती वह
अगर वह वर्कआउट के समय बहुत जल्‍दबाजी में रहती हैं और जिम से जल्‍दी निकल जाती हैं. चाहे कितनी ही ज्‍याया एक्‍सरसाइज हों वह ज्‍यादा से ज्‍यादा 45 मिनट में सब निबटा कर जिम छोड कर चल देती हैं. तो वह बेहद कर्मठ हैं. अपने काम में निपुर्ण होने के साथ ही वह सक्षम महिलाओं की क्षेणी आती हैं. आपके जीवन में वह कर्मठता तो भर सकती हैं, लेकिन जनाब जरा संभल कर. हो सकता है कि वह यही जल्‍दबाजी अपने बिस्‍तर पर भी दिखाएं. तो समझ लीजिए कि पांच मिनट में फॉरप्‍ले, दस मिनट में संबंध और उसके बाद लंबा आराम. {mospagebreak}
वह हैं मल्‍टीटास्‍कर
जिम में जिस महिला पर आपकी नादान नजर जा कर अटकी है, वह कभी आपकी ओर देखती ही नहीं. क्‍योंकि या तो वह वर्कआउट के दौरान टीवी देखती है, किताबें पढ़ती है या फिर ऐसा ही कुछ और. तो जनाब आपने एक मल्‍टीटास्‍कर को पसंद किया है. उन का दिमाग हर समय एक नई चीज को तलाशता है, भले ही वह उस समय में किसी काम में व्‍यस्‍त ही क्‍यों न  हों. ऐसी महिला के साथ आप निर्वाह तो कर सकते हैं, पर ध्‍यान रहे कि उनके लिए हर काम का एक निर्धारित समय होगा.
बातूनी तो नहीं वह
अकसर वह लंच टाइम में अपने दोस्‍तों के साथ जिम से गायब हो जाती हैं, उन्‍हें बातें करने में बहुत मजा़ आता है और वर्कआउट के दौरान जो लोग उनकी बातों को ध्‍यान से सुनते हैं, वह उन्‍हें बहुत पसंद करती हैं. तो वह बेहद बातूनी किस्‍म की हैं. उनकी जीवनशैली दूसरों पर निर्भर है. उन के साथ जीवन की पटरी तब तक ही सही चलेगी, जब तक वह आप में रूचि रखती हैं.
लंबे समय का साथी
जिस महिला को आपने पसंद किया है क्‍या वह रोज एक ही रास्‍ते और जगह पर मार्निंग वॉक के लिए आती हैं, तो समझ जाईए कि उन के जीवन में अनुशान बहुत मायने रखते हैं. वह एक अच्‍छी जीवनसाथी साबित हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement