अगर आप किसी के साथ गहरे रिश्ते में बंधने जा रही हैं और उनसे मिलने मिलाने का सिलसिला भी आप शुरू करने जा रही हैं, तो जरा संभल कर कदम रखें. परखें कि कहीं आप किसी गलत या ऐसे इनसान के साथ तो बंधने नहीं जा रही हैं, जो आपके ‘मिस्टर राइट’ के फ्रेम में फिट नहीं हैं. आप चाहें तो कम समय में ही इस बात का पता लगा सकती हैं कि वही हैं आपके मिस्टर राइट या फिर नहीं. बस याद रखें कुछ बातों को...
अगर उनकी यह बात आपको पसंद नहीं कि कहीं जाते समय वह अपना सारा समान बिखेर देते हैं, लेकिन जाने से पहले वह अपना सारा सामान समेट जाते हैं, तो मन मैला न करें. वह एक जिम्मेदार पुरुष साबित होंगे.
आप दोनों को साथ समय बिताते तीन चार महीने हो चुकें हैं, लेकिन फिर भी आपको उनकी आंखों का रंग, उनकी आदतें, उनका पूरा नाम याद नहीं, तो जरा अपने मन को टटोलिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि आप किसी दबाव में आकर या समझोते के तौर पर उनसे रिश्ता बनाने जा रही हों.
वह आपसे मिलने आते हैं और जाते समय हमेशा एक ही चीज पीछे छोड कर जाते हैं वह है लड़ाई, तो संभल जाईए. शुरुआत ही ऐसी है, तो अंजाम न जाने क्या होगा.
जब से आप दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ है, आपने दूसरे लडकों की ओर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. अब आपको हर दूसरे लडके में वह अच्छी बातें नजर आने लगी हैं, जो आप अपने साथी में चाहती हैं, लेकिन न होने के चलते समझौता कर रही हैं.
कहीं ऐसा तो नहीं कि आपको उनके प्रमोशन्स और खुशनुमा पलों की जानकारी उनकी सोशल नेटवर्किंग साइटों से पता चलती है.
आप दोनों के बीच बहुत ज्यादा बहस होती है. कई बार तो बिना किसी वजह के भी.
फिल्मों और किताबों को लेकर आप दोनों की सोच जरा भी नहीं मिलती और अकसर इनको लेकर आप दोनों की लडाईयां होती ही रहती हैं.
अगर आप दोनों का रिश्ता कुछ ऐसा ही है, तो बेहतरी इसी में है कि आप दोनों एक समझौते में बंधने के बजाए सही राह चुनें.