राष्ट्रमंडल खेलों से पहले राजधानी में डेंगू फैलने की चर्चाओं के बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने यमुना किनारे राष्ट्रमंडल खेलों के लिये बनाये गये गेम विलेज और उसके पास आसपास डेंगू के मच्छरों की रोकथाम और सफाई के लिये सेना की मदद मांगी है.
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि खेल गांव तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ है और यह स्थान मच्छररों के प्रजनन के लिये अनुकूल है तथा नगर निगम इस स्थिति से निपटने के लिये खुद को असमर्थ पा रहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 71 देशों के करीब दस हजार खिलाड़ी और अधिकारी खेल गांव में आकर रहेंगे और तीन अक्तूबर से शुरू होने जा रहे खेलों के लिये अगले सप्ताह से खिलाड़ी और अधिकारी आने शुरू हो जाएगें जबकि कुछ देशों के खिलाड़ियों ने पहले ही डेंगू समस्या की चिंता व्यक्त कर चुके हैं.
एमसीडी की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष वी के मोंगा ने कहा, ‘सेना इंजिनियरिग कोर इस मामले का काफी अनुभवी है और उनका काफी अभ्यास भी है. उनके पास उपकरण भी हैं इसलिये उनकी मदद मांगी गयी है. सेनाकर्मी गुरुवार से खेल गांव के आसपास अपना काम शुरू कर देंगे.’ राजधानी में इस सत्र में अभी तक 1500 डेंगू के मामले सामने आ चुके है.