scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: शराब पीने का किया मन तो सड़क पर ही चला दिया हेलिकॉप्टर

शौक भले ही बड़ी चीज हो लेकिन कई बार ये शौक दूसरों के अलावा खुद पर भी भारी पड़ जाता है. ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स एंटनी ने पब जाकर शराब पीने के लिए हेलिकॉप्टर को सड़क पर ही चला दिया. एंटनी अपने हेलिकॉप्टर को सड़क के रास्ते ही पब तक चलाकर ले गए. एंटनी की इस हरकत के लिए स्थानीय पुलिस ने उस पर करीब 2 लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
X
पब के बाहर एंटनी का प्लेन
पब के बाहर एंटनी का प्लेन

शौक भले ही बड़ी चीज हो लेकिन कई बार ये शौक दूसरों के अलावा खुद पर भी भारी पड़ जाता है. ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स एंटनी ने पब जाकर शराब पीने के लिए हेलिकॉप्टर को सड़क पर ही चला दिया. एंटनी अपने हेलिकॉप्टर को सड़क के रास्ते ही पब तक चलाकर ले गए. एंटनी की इस हरकत के लिए स्थानीय पुलिस ने उस पर करीब 2 लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement

एंटनी जब अपना नया हेलिकॉप्टर चलाकर कहीं जा रहे थे तो उनका शराब पीने का मन किया. एंटनी ने इस बारे में बताया कि मेरा शराब पीने का मन था तो मैंने हेलिकॉप्टर से ही पब जाना बेहतर समझा. पब जाकर मेरा शराब पीने का मन किया. एंटनी ने जब हेलिकॉप्टर को पब की पार्किंग में खड़ा किया तो लोगों ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की.

शिकायत मिलते ही पुलिस ने पब के अंदर जाकर हेलिकॉप्टर के मालिक एंटनी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि एंटनी के पास पायलट का लाइसेंस नहीं है. ऐसे में यह कानून का उल्लंघन है. हम इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement