scorecardresearch
 

भारत आईं दुनिया की सबसे वजनी महिला की सर्जरी रही सफल, कम हुआ 100 किलो वजन

मिस्र से इलाज कराने मुंबई आईं इमान अहमद की सैफी हॉस्‍प‍िटल में हो रही बेरिएट्रिक सर्जरी सफल रही. उनका इस सर्जरी के बाद 100 किलो वजन घट गया है.

Advertisement
X
 दुनिया की सबसे वजनी महिला
दुनिया की सबसे वजनी महिला

Advertisement

सफल रही सर्जरी, घटाया 100 किलो वजन
मिस्र से इलाज कराने मुंबई आईं इमान अहमद की सैफी हॉस्‍प‍िटल में हो रही बेरिएट्रिक सर्जरी सफल रही. उनका इस सर्जरी के बाद 100 किलो वजन घट गया है.

करीब एक महीने पहले वे मुंबई आईं थीं. तब उनका वजन 450 किलो से ज्यादा था. सर्जरी होने से पहले उनका वजन 120 किलो कम करवाया गया था. ताकि उनकी सर्जरी की जा सके.

आगे के इलाज के बाद वापिस भेजी जाएंगी अपने देश
अस्पताल से मिले एक बयान के अनुसार उन पर वजन घटाने के लिए हुआ लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी कामयाब रहा. इस दौरान इमान को खाने में सिर्फ तरल पदार्थ ही दिये जा रहे हैं. मेडिकल टीम ने आगे के इलाज के लिए काम शुरू कर दिया है. ताकि उन्हें जल्द ही फिट करके वापस मिस्र भेज दिया जाए.

Advertisement

कौन हैं इमान अहमद?
जन्‍म के वक्‍त इमान अहमद का वजन 5 किलोग्राम था. 11 साल की उम्र से उनका वजन अचानक बढ़ने लगा. इसकी वजह से उन्‍हें कई बीमारियों ने घेर लिया और अगले 25 साल तक इमान अपने घर से बाहर नहीं निकल पाईं. अब इमान 36 साल की हैं और उन्‍हें डायबिटीज, किडनी डिस्‍ऑर्डर, हाइपरटेंशन, थाइरॉयड, वाटर रिटेंशन, ऑब्‍स्‍ट्रक्‍ट‍िव और फेफड़ों की बीमारी है.

Advertisement
Advertisement