scorecardresearch
 

चिलचिलाती गर्मी में राहत देते Cool ड्रिंक्‍स

दिल्ली की इस चिलचिलाती गर्मी में जगह-जगह मिलने वाले पेय पदार्थ लोगों को राहत दे रहे हैं. गला सूखने पर यह नारियल पानी, नींबू पानी, शिकंजी ही हैं आपको जो राहत पहुंचाते हैं. यहीं कारण है कि आजकल इन ड्रिन्क्स की डिमांड और दाम दोनों जोरों पर है. ये पेय पदार्थ ठंडक देने के साथ ही आपकी त्‍वचा को भी निखारता है.

Advertisement
X

दिल्ली की इस चिलचिलाती गर्मी में जगह-जगह मिलने वाले पेय पदार्थ लोगों को राहत दे रहे हैं. गला सूखने पर यह नारियल पानी, नींबू पानी, शिकंजी ही हैं आपको जो राहत पहुंचाते हैं. यहीं कारण है कि आजकल इन ड्रिन्क्स की डिमांड और दाम दोनों जोरों पर है. ये पेय पदार्थ ठंडक देने के साथ ही आपकी त्‍वचा को भी निखारता है.

Advertisement

आजकल गर्मी से हर कोई परेशान है. सूरज की तपिश ने लोगों का बाहर निकलना दूभर कर दिया है. इस झुलसते मौसम में राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन जो सबसे आम हैं, वो हैं गले को तर कर देने वाले पेय पदार्थ. शिकंजी, नींबूपानी, और नारियल पानी वगैरह देखते ही लोग इन्हें पीने से खुद को रोक नहीं पाते. इन पेय पदार्थों से शरीर में पानी की कमी तो पूरी होती ही है और साथ में गर्मी में प्यास से राहत भी मिलती है.

गर्मी के मौसम में इन पेय पदार्थों की मांग बढने की वजह से इन सभी के दामों में भी खासा इजाफा हुआ है, जो नारियल पानी ऑफ सीजन में 20 रुपए का मिलता है, अब वही 25 से लेकर 30 रुपए में मिल रहा है, लेकिन गर्मी से बचने के लिए लोग अपनी जेब की परवाह किए बगैर इन्हें जमकर पी रहे हैं.

Advertisement

चिलचिलाती गर्मी में लू से राहत देनें वाले ये ड्रिन्क्स सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. यही वजह है कि राह चलते लोग रुक-रुक कर इन ठंड़े ठंड़े ड्रिंक्स का लुफ्त उठा रहे रहते हैं.

Advertisement
Advertisement