scorecardresearch
 

भूल जाते हैं छोटी-छोटी बात तो रोजाना पीयें चुकंदर का जूस

अगर आप अपने दिनचर्या से संबंधि‍त छोटी-छोटी बातों को भी भूल जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका मस्त‍िष्क समय से पहले ही बूढ़ा होने लगा है. अगर आपने मस्तिष्क को हमेशा जवां बनाएं रखना चाहते हैं तो रोजाना सुबह ये पीने की आदत डालें...

Advertisement
X
beetroot juice exercise for brain
beetroot juice exercise for brain

Advertisement

अगर आप अपनी मानसिक सेहत सुधारना चाहते हैं या अपनी समृति क्षमता बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना सुबह-सुबह चुकंदर का जूस पीना शुरू कर दें.

अमेरिका स्थित वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी में हुए एक हालिया शोध की रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि रोजाना सुबह एक्सरसाइज से पहले बीट रूट जूस यानी कि चुकंदर का जूस पीने से मानसिक सेहत न केवल दूरुस्त होती है, बल्कि इससे हमारा मस्तिष्क हमेशा युवा बना रहता है.

लाल मिर्च खाने से बढ़ती है उम्र, जानें कैसे...

अध्ययनकर्ताओं ने यह अध्ययन 26 पुरुषों और 55 महिलाओं पर किया है, जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा थी. यही नहीं अध्ययन में शामिल अधिकांश अभ्यर्थ‍ियों को उच्च रक्तचाप की परेशानी थी.

अध्ययन में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थ‍ियों को 6 सप्ताह तक सुबह-सुबह चुकंदर का जूस पिलाया गया और फिर इसके बाद 50 मिनट तक ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कराया गया.

Advertisement

कैंसर के इलाज में काम आएगी पीपली

शोधकर्ताओं ने 6 सप्ताह के बाद उनकी मानसिक क्षमता में बदलाव पाया. उनकी याददाश्त पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी थी और उनमें फैसले लेने की ताकत भी अब ज्यादा थी.

दरअसल, एक्सरसाइज करने की वजह से हमारा मस्त‍िष्क मजबूत होता है, पर इसके साथ चुकंदर का जूस पीने से मस्त‍िष्क को और भी ज्यादा ऑक्सीजन मिलने लगता है, जिसका असर याद रखने की क्षमता पर होता है.

Advertisement
Advertisement