एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि शादी करना सेहत के लिए अच्छा है. पुरुषों के लिए तो शादी के ज्यादा फायदे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आपका तलाक हो चुका है और आप फिर से शादी करें तो आपको अपनी सेहत में सुधार नजर आएगा.
दुनियाभर में हुए यूनिवर्सिटी ऑफ कॉलेज लंदन के इस अध्ययन में सामने आया है कि शादी न करने वालों की तुलना में शादीशुदा लोगों की सेहत अच्छी और उम्र लंबी होती है.
इस रिपोर्ट में मार्च 1958 में जन्में 9000 ब्रिटेन वासियों पर अध्ययन किया गया है. इस अध्ययन में उनके मस्तिष्क और सांस लेने की प्रणाली समेत उनके स्वास्थ्य की जांच की गई.
शोधकर्ताओं ने पाया कि शादी सेहत के लिए फायदेमंद है. महिलाओं में स्वास्थ्य के स्तर के बारे में ये सामने आया कि वह महिलाएं ज्यादा स्वस्थ होती हैं जिनकी शादी 30 के दशक की शुरुआत में होती है. लेकिन महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को शादी से ज्यादा फायदा होता है.