बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर वैसे तो मलाइका अरोड़ के साथ रिलेशनशिप की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह कुछ और है. हाल ही में अर्जुन जब अमेरिका में थे तब उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
इस तस्वीर में अर्जुन नियोन कलर का हुड पहने नजर आए थे और उनके हाथ में एक लाजवाब घड़ी भी देखी गई थी. अर्जुन के हाथ में जो घड़ी थी, वो कोई साधारण घड़ी नहीं बल्कि एक लग्जरी वॉच है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन ने जो घड़ी पहनी है वो रॉलेक्स के याक मास्टर सीरीज की है.
View this post on Instagram
Yankee Doodle Do with my Fan & I !!! (Ps - who wore the neon better ??? 😉)
Advertisement
यह घड़ी 1992 में लॉन्च की गई थी और इसे स्पोर्ट्सपर्सन के लिए डिजाइन किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक घड़ी में 18 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया गया है. अर्जुन की इस घड़ी की कीमत रिपोर्ट्स में भारतीय बाजार के मुताबिक 27 लाख 57 हजार रुपये बताई जा रही है.
बता दें कि इतनी कीमत में एक सामान्य परिवार नोएडा जैसे इलाके में बड़े आराम से 2 बीएचके फ्लैट खरीद सकता है. अर्जुन की यह सबसे कीमती घड़ियों में से एक है.