scorecardresearch
 

मॉडल, एक्टर और पॉलिटिशि‍यन के बाद अब गुल पनाग पायलट भी बन गईं हैं...

गुल पनाग बॉलीवुड में आर्ट फिल्में करने वाली अदाकारा मानी जाती हैं. इसके अलावा वो एक आप पार्टी की लीडर हैं और मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. हाल में गुल ने कमर्शियल पाायलट होने का लाइसेंस भी अपने नाम कर लिया है...

Advertisement
X
गुल पनाग
गुल पनाग

Advertisement

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सब का दिल जीतने वाली गुल पनाग एक सुपर लेडी हैं. पूर्व मिस इंडिया रही इस खूबसूरत बाला ने मॉडलिंग में भी खूब नाम कमाया और उसके सेंसिबल मूवीज से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा.

गुल उन खास लड़कियों में से एक हैं जिन्हें बाइक चलाने का शौक भी है और जुनून भी. हाल ही में गुल पनाग कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल कर चुकी हैं. गुल पनाग हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती है. गुल जमीन पर तो अपने किस्से फैला ही चुकीं हैं, अब आसमान की ऊंचाइयों पर भी उनका नाम होगा.

ट्रैवल की शौकीन फिटनेस फ्रीक और जोश से भरी गुल अब प्राइवेट प्लेन को ऑफिशियली उड़ा सकती हैं. उनका चमकता नया लाइसेंस तो कुछ यही कह रहा है. उन्हें अपने इस खुशी के पल को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया. यहां देखें, इसकी झलक...

Advertisement

Happy #TriumphantThursday you all. #avgeek #feelingfly #instafly #upintheair

A photo posted by Gul Panag (@gulpanag) on

 

इंस्टाग्राम पर गुल ने अपने लाइसेंस की फोटो भी शेयर की.

#PPL requirement , validity, privileges. #avgeek #dgca #feelingly #upintheair #instafly

A photo posted by Gul Panag (@gulpanag) on


Advertisement
Advertisement