इटली के ब्रा शहर में एक 28 वर्षीय शख्स को ब्रा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा नहीं है कि ये शख्स किसी भी ब्रा की चोरी कर लेता था बल्कि इसकी सिर्फ नजर महंगे, फैशनेबल अंडरगार्मेंट्स पर होती थी.
एक स्थानीय शख्स ने जानकारी दी कि आरोपी का घर महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स से भरा हुआ था. इटली की वेबसाइट 'ला रिपब्लिका' के मुताबिक गिरफ्तार हुए शख्स के घर से कम से कम 100 अंडरगार्मेंट्स बरामद किए गए हैं.
यह शख्स पोकोपग्लिया का रहने वाला है. वह अपने शहर में अलग-अलग घरों की बालकोनी में रखे हुए अंडरगार्मेंट्स की चोरी करता था. आरोपी को फिलहाल उसके घर में ही नजरबंद रखा गया है.
इस शख्स के खिलाफ पहले भी अपनी पूर्व गर्लफ्रैंड के साथ बदसलूकी का मामला दर्ज हो चुका है. चौंकाने वाली बात यह है कि ब्रा शहर में महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चोरी होने की यह पहली वारदात नहीं है.
पिछले साल एक 74 वर्षीय शख्स को 200 यूरो के अंडरगार्मेंट्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.