scorecardresearch
 

ये लड़की बनेगी दुनिया की सबसे लंबी दुल्‍हनिया

ब्राजील की जिस 18 वर्षीय लड़की की लंबाई आसमान को छूती है अब वह जल्‍द ही दुनिया की सबसे लंबी दुल्‍हन बनने जा रही है.

Advertisement
X
कुछ इस तरह फ्रांसिनाल्‍डो ने एलिसैनी को प्रपोज किया
कुछ इस तरह फ्रांसिनाल्‍डो ने एलिसैनी को प्रपोज किया

ब्राजील की जिस 18 वर्षीय लड़की की लंबाई आसमान को छूती है अब वह जल्‍द ही दुनिया की सबसे लंबी दुल्‍हन बनने जा रही है.

उभरती हुई मॉडल एलिसैनी दा क्रूज सिल्‍वा की लंबाई 6 फुट 8 इंच है और वह तीन साल से भी ज्‍यादा वक्‍त से 5 फुट 4 इंच लंबे फ्रांसिनाल्‍डो दा सिल्‍वा के साथ डेट कर रही हैं.

Advertisement

दोनों के बीच कद का फासला बहुत ज्‍यादा है, बावजूद उसके फ्रांसिनाल्‍डो ने समुद्र के किनारे घुटनों के बल बैठकर एलिसैनी को प्रपोज किया.

यही दोनों ने एक साल पहले ब्राजील के सैलिनोपोलिस शहर में एक छोटा सा घर भी खरीद लिया और उन्‍हें उम्‍मीद है कि जल्‍द ही उनके घर में एक नन्‍हे-मुन्‍ने मेहमान की किलकारियां गूजेंगी.

एलिसैनी किसी भी हाल में अपने लिए एक बच्‍चा चाहती हैं. यहां तक कि अगर वह प्रेग्‍नेंट नहीं हुईं तो वह बच्‍चा गोद ले लेंगी. दरअसल, उन्‍हें लगता है कि वह शायद प्रेग्‍नेंट न हो पाएं क्‍योंकि वह जिगैन्टिज़म का शिकार हैं. आपको बता दें कि जब पिटूइटेरी ग्रंथी से हार्मोन का स्राव बहुत ज्‍यादा होता होने लगता है तो व्‍यक्ति के शरीर की लंबाई असामन्‍य रूप से बढ़ने लगती है, जिसे जिगैन्टिज़म या महाकायता कहा जाता है.

Advertisement

इन हालातों के बावजूद यह जोड़ा अपने भविष्‍य को लेकर काफी सकारात्‍मक हैं और उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनकी जिंदगी खुशियों से भरी होगी.

रोमांटिक प्रपोजल को याद करते हुए एलिसैनी कहती हैं, 'मैंने उससे कई बार कहा कि मुझसे शादी के लिए मत पूछना क्‍योंकि मेरा जवाब न होगा'.

कंस्‍ट्रक्‍शन का काम करने वाले फ्रांसिनाल्‍डो के मुताबिक, 'मैं हमेशा से किसी लंबी लड़की के साथ रहना चाहता था और वह मेरी जिंदगी में आई और मेरा सपना पूरा हो गया'.

अब दोनों मंगनी की तैयारी कर रहे हैं और बहुत जल्‍द ही पूरे तामझाम के साथ शादी भी करेंगे. वहीं, एलिसैनी ने तो अभी से अपने लिए शादी का गाउन भी तैयार कर लिया है.

जब दोनों सड़क पर एक साथ निकलते हैं तो राह चलते लोग उन्‍हें घूर-घूर कर देखते हैं, लेकिन फ्रांसिनाल्‍डो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो कहते हैं, 'मैं हमेशा इसके साथ रहना चाहता हूं. मेरे दोस्‍तों को लगता है कि वह बेहद खूबसूरत है. मेरे दोस्‍त मुझसे कहते हैं कि मैं एलिसैनी से उन्‍हें मिलवाऊं, लेकिन वह मना कर देती है क्‍योंकि उसे शर्म आती है. एलिसैनी बहुत अलग किस्‍म की इंसान है और मुझे पता है कि उसे कैसे खुश रखना है. हमारा रिश्‍ता बेहद खास है क्‍योंकि वह मुझे समझती है और मैं उसे समझता हूं'.

Advertisement
Advertisement