ब्रिटेन में 12 साल की बच्ची ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के पिता की उम्र भी महज 13 साल ही है. 13 साल के पिता और 12 साल की मां ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के अभिभावक बन गए हैं.
12 साल की बच्ची ने पिछले सप्ताह बेटी को जन्म दिया है. वह 11 साल की उम्र में गर्भवती हुई थी, तब वह प्राइमरी स्कूल में थी. ब्रिटेन के रिकॉर्ड में इससे कम उम्र के कोई अभिभावक नहीं है. यह बच्ची ब्रिटेन की पिछली कम उम्र की मां ट्रेसा मिडिलटन से पांच महीने छोटी है.
इस बच्ची ने 7 पाउंड के बच्चे को जन्म दिया है, जो कि सामान्य है. जन्म देने वाली 12 साल की बच्ची की मां 27 वर्ष की है, जिसका नाम ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की नानी के रूप में दर्ज हो गया है. इस कम उम्र के अभिभावकों का कहना है कि उन्हें एक-दूसरे से बहुत प्यार है और पिछले एक साल से साथ हैं. वह साल 2012 में क्रिसमस में मिले थे.
12 साल की मां अपनी मां और एक अन्य महिला के साथ जाकर अपने बच्चे का पंजीकरण भी करवा चुकी है. सूत्रों की मानें, तो इस मुश्किल समय में दोनों ही बच्चों के परिवार उनके साथ खड़े हैं. इन नन्हें अभिभावकों ने फैसला किया है कि वह साथ में रहकर अपनी बच्ची को बड़ा करेंगे. यही नहीं, वह एक दूसरे से शादी भी करना चाहते हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस बच्ची ने पिछले महीने ही स्कूल जाना छोड़ा था, उसके सहपाठियों का कहना है कि उसे देख नहीं लगता था कि वह गर्भवती है.
आप को बता दें कि इसके पहले ब्रिटेन की कम उम्र की मां ट्रेसा मिडिलटन 11 साल की उम्र में गर्भवती हुई थी और 12 साल की उम्र में साल 2006 में एडिनबर्ग में बच्चे को जन्म दिया था. सबसे कम उम्र के पिता का रिकॉर्ड बेडफोर्ड के सीन स्टीवर्ट के नाम है, जो साल 1998 में 12 वर्ष की उम्र में पिता बने थे.
नेशनल स्टैटिक्स फिगर के दफ्तर से फरवरी में जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक साल 1969 से 15 से 17 साल की उम्र में मां बनने का अनुपात प्रति 1000 महिलाओं में 27.9 था. साल 2012 में 18 साल से कम उम्र में 27834 लड़कियां मां बनीं. यह आंकड़ा साल 2011 में 31051 था, जो कि दस प्रतिशत घटा था.
साल 2012 में 5432 लड़कियां 16 साल की उम्र में गर्भवती हुई थीं. वहीं, साल 2011 में यह आंकड़ा 5991 का था. इसमें भी 9.3 प्रतिशत की गिरावट थी.