scorecardresearch
 

अधेड़ उम्र में कसरत दे सकती है जोड़ों के दर्द को बुलावा

बढ़ती उम्र में तनदुरुस्ती के लिये कसरत को फायदेमंद माना जाता है लेकिन एक ताजा अध्ययन के मुताबिक अधेड़ उम्र में बहुत ज्यादा व्यायाम करने से जोड़ों के दर्द की परेशानी पैदा हो सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

बढ़ती उम्र में तनदुरुस्ती के लिये कसरत को फायदेमंद माना जाता है लेकिन एक ताजा अध्ययन के मुताबिक अधेड़ उम्र में बहुत ज्यादा व्यायाम करने से जोड़ों के दर्द की परेशानी पैदा हो सकती है.

शोधकर्ताओं ने 45 से 55 वर्ष आयु वर्ग के 236 पुरुषों और महिलाओं पर किये गए अध्ययन में पाया कि उनमें से जिन लोगों ने जितनी ज्यादा कसरत की, उनके घुटनों को उतना ही नुकसान हुआ.

अध्ययन के मुताबिक कई घंटे तक पैदल चलने, खेलने, बागवानी करने या लम्बे वक्त तक ऐसी ही अन्य शारीरिक क्रियाएं करने से ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा बढ़ जाता है.

‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं का कहना है कि अधेड़ उम्र में पहुंचने के बाद दौड़ना या कूदना नुकसानदेह हो सकता है जबकि तैराकी और साइकिल चलाना अपेक्षाकृत बेहतर व्यायाम है, क्योंकि इनसे हड्डियों और जोड़ों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता.

Advertisement
Advertisement