बुजुर्ग लोग खुद दिल की बीमारियों और कैंसर से बचाने के लिए एस्पिरिन की ओर रुख कर रहे हैं. एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है.
राष्ट्रीय स्तर के एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में रहने वाले 50 फीसदी से ज्यादा बुजुर्ग अब रोजाना एस्पिरिन का सेवन करते हैं. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने हालांकि ऐसे लोगों के लिए इस दवा के इस्तेमाल के लिए नहीं कहा है, जिन्हें अभी तक दिल का दौरा या स्ट्रोक नहीं पड़ा है.
यह पाया गया है कि एस्पिरिन का उपयोग बढ़ता जा रहा है, खास तौर से वयस्कों में, जो इसका प्रयोग प्राथमिक रोकथाम के लिए कर रहे हैं. हार्ट अटैक और कुछ मामलों में कैंसर को रोकने के लिए भी लोग एस्पिरिन का सेवन करते हैं.
इस सर्वेक्षण में 45 से 75 साल के 2,500 से अधिक लोगों की राय ली गई जिसमें से 52 फीसदी लोग एस्पिरिन का सेवन करते थे. ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के क्रैग विलियम्स ने कहा, 'एस्पिरिन का इस्तेमाल आज भी चिकित्सा विशेषज्ञों के बीच एक बहुत ही विवादास्पद मुद्दा है. प्राथमिक रोकथाम में इसके उपयोग का समर्थन ज्यादातर मिला-जुला है.' क्रैग इस शोध के मुख्य शोधकर्ता हैं.
विलियम्स ने कहा कि हार्ट अटैक के अलावा कुछ शोधों में कैंसर से बचाव, विशेष रूप से बड़ी आंत के कैंसर से लड़ने में एस्पिरिन की भूमिका बताई गई है. उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि एस्पिरिन के उपयोग में इजाफा हो रहा है.' यह रिसर्च अमेरिकन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन में प्रकाशित हुई है.
-इनपुट IANS से