नए साल की सुगबुगाहट के साथ ही ऑफिस से लेकर कॉलेज तक हर कोई फेस्टिव मूड में है. पार्टी और दोस्तों के साथ आउटिंग की योजनाएं बनने लगी हैं. इसके साथ ही पार्टी में पहनावे को लेकर भी खास तैयारी हो रही है. ऐसे में महिलाएं खासतौर पर अपनी ड्रेस को लेकर ज्यादा ही संजीदा हैं. लेकिन बहुत संभव है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में निकली हुई टमी निराशा का कारण बने और आप चाहकर भी अपनी पसंदीदा शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन पाएं. लेकिन अमेरिकी महिला लेंका गार्डी ने एक ऐसा नुस्खा ढूंढ निकाला है, जिससे घंटों में फ्लैट टमी का सपना साकार हो सकता है.
लेंका 40 साल की हैं और पेशे से फैशन मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं. लेंका का तरीका थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन उनका नुस्खा दिलचस्प है. दरअसल, लेंका ने एक छोटी सी चारकोल की गोली निगल ली, जिसका असर किसी चमत्कार से कम नहीं है. बताया जाता है कि गोली लेने के कुछ ही घंटों बाद लेंका की टमी फ्लैट हो गई और इसके बाद से ही उनका यह नुस्खा ट्रेंड में है.
चारकोल का मतलब कोयला नहीं
असल में चारकोल का मतलब कोयले से नहीं है. यहां बात एक्टिवेटेड चारकोल की हो रही है. यह एक लकड़ी और नारियल के शेल से बना एक बारीक पाउडर है, जो स्वादहीन और गंधहीन है. खाने के लिए टैबलेट बनाने से पहले इसे जलाकर चारकोल जैसी चीज में तब्दील बदल दिया जाता है. इसके बाद इसमें कुछ केमिकल मिलाए जाते हैं और फिर टैबलेट या लिक्विड फॉर्म में स्टमक क्लीनर के तौर पर बेचा जाता है.
इसके अलावा, यह बिस्किट के तौर पर भी ब्रिटिश बाजार में उपलब्ध है. इसके लिए एक्टिवेटेड चारकोल के साथ आटा मिलाया जाता है. ट्रेंड बढ़ने के साथ अब यह जूस के तौर पर भी बाजार में उपलब्ध है. एक्टिवेटेड चारकोल के साथ 500 मिली जूस करीब 8 पाउंड यानी लगभग 790 रुपये में मिलता है.