वैसे तो इन दिनों हर किसी पर फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है, पर चिली की एक पोर्न स्टार की बात एकदम जुदा है. मार्लेन डॉल ने एक अजीब-सा बयान देकर सनसनी फैला दी.
मार्लेन डॉल ने ट्विटर पर ऐलान किया कि अगर चिली मौजूदा फुटबॉल वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 गोल कर दे, तो वे 8 घंटों तक सेक्स करने के लिए उपलब्ध रहेंगी.
फिर क्या था, जैसे ही चिली ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-1 से जीत दर्ज की, हर कोई चिली के इस पोर्न स्टार को ही खोजने लगा. खास बात यह रही कि इस जीत से उत्साहित मार्लेन ने 8 घंटे की अवधि को बढ़कार 12 घंटे कर दी. बाद में उन्होंने यह भी कह डाला कि अगर चिली स्पेन को हरा दे, तो वे 16 घंटों तक लगातार सेक्स करेंगी.
मार्लेन डॉल की अदा का भी जवाब नहीं...
मार्लेन ने 'जोशीले उम्मीदवारों' के लिए अपना फोन नंबर भी सोशन नेटवर्किंग साइट्स पर डाल दिया. उनकी कई हॉट तस्वीरें ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इन दिनों खूब देखी जा रही हैं.