scorecardresearch
 

दिल का आकार बिगाड़ सकता है सिगरेट का धुआं

सिगरेट पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है. शिकागों विश्‍वविद्यालय में कराए गए एक शोध से पता चला है कि सिगरेट का धुओं आपके दिल का आकार बिगाड़ सकता है. शोध में शामिल शिकागो विश्‍वविद्यालय की बायो-बिहेवोरियल हेल्‍थ साइंस की प्रोफेसर मैरियन पियानो ने यह खुलासा किया है.

Advertisement
X

सिगरेट पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है. शिकागों विश्‍वविद्यालय में कराए गए एक शोध से पता चला है कि सिगरेट का धुओं आपके दिल का आकार बिगाड़ सकता है.

'यूरोपीयन जर्नल ऑफ हार्ट फेल्‍योर' के नवंबर अंक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार चूहों पर किए गए अध्‍ययन से पता चला है सिगरेट का धुआं दिल के बाएं वेट्रिकल के आकार को बदल सकता है जिसके कारण दिल का आकार तो बिगड़ता ही है, अनेक बीमारियां भी पैदा हो सकती है.

शोध में शामिल शिकागो विश्‍वविद्यालय की बायो-बिहेवोरियल हेल्‍थ साइंस की प्रोफेसर मैरियन पियानो ने यह खुलासा किया है. पियानो ने बताया कि सिगरेट के धुएं में कई तरह के रसायन होते हैं और इनमें से एक निकोटीन है. अब निकोटीन ही सीधे तौर पर दिल का आकार बिगाड़ने के जिम्‍मेदार होता है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

Advertisement
Advertisement