scorecardresearch
 

ट्विटर कमर्चारी ने ट्वीट किया अपनी डिलीवरी का पल-पल का हाल, तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया के इस दौर में हर चीज को 'अपडेट' करने की प्रवृत्ति कितनी बढ़ी है, यह अर्जेंटीना की क्लेयर डियाज-ऑर्टिज की कहानी से समझिए.

Advertisement
X
Claire Diaz-Ortiz
Claire Diaz-Ortiz

सोशल मीडिया के इस दौर में हर चीज को 'अपडेट' करने की प्रवृत्ति कितनी बढ़ी है, यह अर्जेंटीना की क्लेयर डियाज-ऑर्टिज की कहानी से समझिए. क्लेयर ट्विटर कर्मचारी हैं जिन्होंने हाल ही में एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया.

Advertisement

 

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि क्लेयर को यह खुशखबरी देने के लिए किसी को फोन नहीं करना पड़ा. उन्होंने अपनी डिलीवरी का पल-पल का हाल ट्विटर पर अपडेट करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. उनकी फैमिली, दोस्तों और दुनिया के अलग-अलग कोनों में उन्हें फॉलो करने वाले 3 लाख 33 हजार लोग उनकी 'नाटकीय' डिलीवरी के हर चरण से रूबरू होते रहे.

 

बजफीड वेबसाइट के मुताबिक, क्लेयर की डिलीवरी ब्यूनस आयर्स में हुई, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं. उन्होंने सुबह 4:30 बजे एक सवाल से यह सिलसिला शुरू किया, जो करीब 14 घंटे बाद लूशिया पाज डियाज-ऑर्टिज के जन्म के साथ खत्म हुआ. क्लेयर ने लगे हाथ लूशिया का ट्विटर अकाउंट भी बना डाला.

Advertisement

 

 

क्लेयर ने डिलीवरी के लिए रवाना होने के साथ ही ट्वीट करने शुरू कर दिए. रास्ते में पति-पत्नी की गाड़ी में ओवरहीटिंग की दिक्कत हो गई. उन्हें कार को सड़क किनारे ही छोड़ना पड़ा. कुछ वक्त बाद उन्हें टैक्सी मिल गई. इस दौरान क्लेयर को फॉलो करने वाली कई हस्तियों डैसे एक्ट्रेस अमेरिका फेरारा और मॉडल क्रिस्टी टर्लिंग्टन ने संदेश भेजकर उनका हौसला बढ़ाया.

 

 

क्लेयर ने अपने अपडेट्स में सेंस ऑफ ह्यूमर का बढ़िया इस्तेमाल किया. खास तौर से अपने पति पर मजाक करने और यह बताने में कि उनका डॉक्टर टीवी स्टार बेथेनी फ्रैंकेल की तरह दिखता है. डियाज-ऑर्टिज एक लेखक, स्पीकर और टेक्नोलॉजी इनोवेटर भी हैं.

 

उन्होंने 'ट्विटर फॉर गुड: चेंज द वर्ल्ड, वन ट्वीट ऐट अ टाइम' जैसी किताब भी लिखी है. पोप बेनेडिक्ट 16वें को ट्विटर पर लाने में उन्हीं की भूमिका मानी जाती है. उम्मीद है कि बहुत जल्द वह मदरहुड पर भी किताब लिखेंगी.

 

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement