सोशल मीडिया के इस दौर में हर चीज को 'अपडेट' करने की प्रवृत्ति कितनी बढ़ी है, यह अर्जेंटीना की क्लेयर डियाज-ऑर्टिज की कहानी से समझिए. क्लेयर ट्विटर कर्मचारी हैं जिन्होंने हाल ही में एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया.
Baby @lucia has as much interest in nursing as I do
in pro sports. Enter the syringe method: pic.twitter.com/Nt1RRO1sWO
— Claire
Diaz-Ortiz (@Claire) April 7,
2014
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि क्लेयर को यह खुशखबरी देने के लिए किसी को फोन नहीं करना पड़ा. उन्होंने अपनी डिलीवरी का पल-पल का हाल ट्विटर पर अपडेट करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. उनकी फैमिली, दोस्तों और दुनिया के अलग-अलग कोनों में उन्हें फॉलो करने वाले 3 लाख 33 हजार लोग उनकी 'नाटकीय' डिलीवरी के हर चरण से रूबरू होते रहे.
Welcome to the world Lucía Paz
Díaz-Ortiz! And to Twitter, @lucia;) We love
you! #inlabor
pic.twitter.com/GD2lhO1BzO
—
Claire Diaz-Ortiz (@Claire) April 5,
2014
बजफीड वेबसाइट के मुताबिक, क्लेयर की डिलीवरी ब्यूनस आयर्स में हुई, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं. उन्होंने सुबह 4:30 बजे एक सवाल से यह सिलसिला शुरू किया, जो करीब 14 घंटे बाद लूशिया पाज डियाज-ऑर्टिज के जन्म के साथ खत्म हुआ. क्लेयर ने लगे हाथ लूशिया का ट्विटर अकाउंट भी बना डाला.
Baby girl born! Now, to bond.
(Read: See 'ya in a bit, @twitter). #inlabor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire)
April 5,
2014
Lesson: when you live-tweet your
own labor, some will hate. Luckily, your husband will laugh in the corner. #inlabor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire)
April 5,
2014
क्लेयर ने डिलीवरी के लिए रवाना होने के साथ ही ट्वीट करने शुरू कर दिए. रास्ते में पति-पत्नी की गाड़ी में ओवरहीटिंग की दिक्कत हो गई. उन्हें कार को सड़क किनारे ही छोड़ना पड़ा. कुछ वक्त बाद उन्हें टैक्सी मिल गई. इस दौरान क्लेयर को फॉलो करने वाली कई हस्तियों डैसे एक्ट्रेस अमेरिका फेरारा और मॉडल क्रिस्टी टर्लिंग्टन ने संदेश भेजकर उनका हौसला बढ़ाया.
Husband upset he forgot his
absurd ukelele to welcome child. In our broken car on side of highway? Prolly. #inlabor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire)
April 5,
2014
Husband confused by what
happens next. Aren't we all? #inlabor pic.twitter.com/mvQlK0m76H
— Claire
Diaz-Ortiz (@Claire) April 5,
2014
क्लेयर ने अपने अपडेट्स में सेंस ऑफ ह्यूमर का बढ़िया इस्तेमाल किया. खास तौर से अपने पति पर मजाक करने और यह बताने में कि उनका डॉक्टर टीवी स्टार बेथेनी फ्रैंकेल की तरह दिखता है. डियाज-ऑर्टिज एक लेखक, स्पीकर और टेक्नोलॉजी इनोवेटर भी हैं.
I got married in an April
thunderstorm. I am having a baby in an April thunderstorm. Different Aprils. #inlabor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire)
April 5,
2014
उन्होंने 'ट्विटर फॉर गुड: चेंज द वर्ल्ड, वन ट्वीट ऐट अ टाइम' जैसी किताब भी लिखी है. पोप बेनेडिक्ट 16वें को ट्विटर पर लाने में उन्हीं की भूमिका मानी जाती है. उम्मीद है कि बहुत जल्द वह मदरहुड पर भी किताब लिखेंगी.
Taxi found. Checked in at hospital.
Screaming women abound. #inlabor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire)
April 5,
2014
Car now broken down. On side of
road. Need taxi. #inlabor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire)
April 5,
2014
Currently googling: Did my water
just break? #labor
— Claire Diaz-Ortiz (@Claire) April 5,
2014