कोलंबिया में 8 महीने के एक बच्चे का वजन इतना है जितना 6 साल के बच्चे का होता है. सैंतिआगो मेन्डोजा नाम के इस बच्चे का वजन 19.69 किलोग्राम है. सैंतिआगो की मां ने उसे एक चैरिटी को सौंप दिया ताकि उसका लाइफ-सेविंग ट्रीटमेंट कराया जा सके.
सैंतिआगो की मां इयूनिस फैंडिनो ने लेटर लिखकर अपने बेटे के लिए मदद मांगी थी जिसके बाद 'चबी हार्ट्स फाउंडेशन' इस बच्चे को वालेडुगर से बोगोटा ले गई. फैंडिनो ने स्वीकार किया कि उनकी खुद की इग्नोरेंस के चलते सैंतिआगो का वजन इतना बढ़ गया. फैंडिनो ने बताया कि जब भी सैंतिआगो रोता था वो उसको दूध या कुछ खाने को देकर शांत करा देती थी. फैंडिनो ने कहा, 'वो एनजाइटी डिसऑर्डर के साथ पैदा हुआ था तो वो जब भी रोता था मैं उसे कुछ खाने-पीने के लिए दे देती थी.'
अपने वजन को लेकर सैंतिआगो को बचपन से ही कई मेडिकल कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ा और कई बार तो उसे अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा. सर्जन सीजप अर्नेस्टो ने कहा, 'उसे लंबे समय तक ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा एजुकेशन, हेल्दी खाना भी सैंतिआगो के लिए जरूरी होगा. जब वो बड़ा होगा तो उसे फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान देना होगा. वरना भविष्य में उसे डाइबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.'
फैंडिनो ने ये भी खुलासा किया कि उनका बेटा इतना भारी था कि वो इसे घर से बाहर तक नहीं ले जा पाती थीं. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि चैरिटी की मदद के बाद स्थिति सुधर जाएगी और साथ ही उन्होंने वादा किया है कि डॉक्टर के दिए गए निर्देशों का वो पालन करेंगी.