scorecardresearch
 

शराब का लगातार सेवन ‘एचआईवी ’प्रसार में कर सकता है वृद्धि

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हर रोज दो या उससे अधिक पैग लगाने वाले एचआईवी संक्रमित लोगों में यह बीमारी तेजी से पांव फैलाती है.

Advertisement
X

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हर रोज दो या उससे अधिक पैग लगाने वाले एचआईवी संक्रमित लोगों में यह बीमारी तेजी से पांव फैलाती है.

Advertisement

‘एड्स रिसर्च एंड ह्यूमन रेट्रोवायरस’ जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शराब का लगातार सेवन एचआईवी बीमारी के प्रसार को गति प्रदान करता है. वास्तव में एक दिन में अधिक पैग लगाने का सीडी 4 कोशिकाओं में कमी से ताल्लुक है जो मरीज में कमजोर प्रतिरोधक क्षमता का संकेतक है.

फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की अगुवाई में 30 महीने तक किए गए अध्ययन में पाया गया कि सीडी4 का शराब से सीधा संबंध है और अधिक शराब पीने वालों में इनकी संख्या शराब के पैग की संख्या बढ़ने के साथ गिरने लगती है. जर्नल के मुख्य संपादक थामस होपे ने कहा ‘यह महत्वपूर्ण है कि एचआईवी संक्रमित लोग शराब के सेवन में सावधानी और संयम बरतें. यह लेख मकसद को हासिल करने में मददगार होगा.’

Live TV

Advertisement
Advertisement