scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से बचना है तो शादी-मंदिरों में जाना करें बंद: WHO

विश्व स्वास्थ संगठन कोरोना वायरस को माहामारी घोषित कर चुका है. इसके अलावा WHO लोगों को लगातार बचाव के तरीके भी बता रहा है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस पर WHO की चेतावनी (PTI फोटो)
कोरोना वायरस पर WHO की चेतावनी (PTI फोटो)

Advertisement

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस से संक्रमित होने और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस 127 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 75 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. विश्व स्वास्थ संगठन इसे पहले ही माहामारी घोषित कर चुका है. इसके अलावा WHO लोगों को लगातार बचाव के तरीके भी बता रहा है.

WHO की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम क्षेत्रपाल सिंह ने आज तक से खास बातचीत में बताया है कि भारत में लोगों को इस महामारी से बचने के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से मंदिर, शादियों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने को कहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना के कहर से बचना चाहते हैं? इन 8 बातों का रखें खास ध्यान

डॉक्टर पूनम ने बताया कि कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन आने में कम से कम 18 महीने का समय लगेगा लेकिन उससे पहले इसकी दवाइयां आने की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर कई तरह के रिसर्च किए जा रहे हैं लेकिन कुछ भी ठोस तथ्य आने तक हमें इंतजार करना चाहिए.

पूरी दुनिया में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए WHO इसे महामारी घोषित कर चुका है. इसके अलावा WHO लोगों से अपील कर रहा है कि वो जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

डॉक्टर पूनम का कहना है कि इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन आम लोगों को भी सतर्क रहने की उतनी ही जरूरत है नहीं तो इस महामारी से बचना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement