Covid-19 cases in china: चीन में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते केसों ने फिर से दुनिया को संकट में डाल दिया है और चिंताएं बढ़ा दी हैं. चीन के साथ ही जापान, अर्जेंटीना, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में भी केस बढ़ने लगे हैं.
हाल ही में चीन में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के लिए एक्सपर्ट ने डरावने वाले आंकड़े बताए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि चीन में आने वाले समय में एक हफ्ते में 3.7 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं. वहीं करोड़ों लोगों को कोरोना पॉजिटिव और लाखों लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन में कोरोना संक्रमण में हालिया वृद्धि के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ चीन में लगभग 10 करोड़ कोविड मामलों और 10 लाख मौतों की आशंका जता रहे हैं. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता (Dr. Neeraj Kumar Gupta) के मुताबिक, "गणितीय गणना के आधार पर, हम चीन में 10 करोड़ के करीब कोविड मामले, 50 लाख लोग हॉस्पिटल में एडमिट और 10 लाख लोगों की मौत की आशंका जता रहे हैं जो एक बड़ी संख्या है. चीन अभी उसी स्थिति में है जैसा भारत पहले था लेकिन भारत अब वायरस से लड़ने में मजबूत स्थिति में है. चीन के लोगों की इम्यूनिटी वहां की सख्त लॉकडाउन नीतियों के कारण काफी कम है."
डॉ. गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया, "हमने पहली लहर का सामना किया था. इसके बाद डेल्टा वैरिएंट का किया जो काफी खतरनाक था और फिर ओमिक्रॉन वैरिएंट का भी सामना किया जो गंभीर नहीं थी लेकिन काफी तेजी से फैल रही थी."
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की उपस्थिति में सार्वजनिक स्वास्थ्य की समीक्षा करने के लिए चीन, जापान, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कुछ देशों में मामलों में हालिया उछाल के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई थी.
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, विश्व स्तर पर बढ़ते कोविड मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है और केंद्र-राज्यों को मिलकर सहयोग की भावना से काम करने की जरूरत है जैसा कि हमने पिछले कोरोना काल में किया था. उन्होंने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए 2 को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों और सूचना आयुक्तों के साथ एक वर्चुअल बैठक की थी. बैठक में देश को सतर्क रहने और कोविड मैनेजमेंट के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की बात कही थी.
'भारत में डरने की जरूरत नहीं'
अपोलो हॉस्पिटल की एमडी डॉ. संगीता रेड्डी (Dr. Sangita Reddy) के मुताबिक, "भारत में कोविड वैक्सीनेशन अभियान और इफेक्टिव वैक्सीन को देखते हुए चीन में कोविड-19 के बढ़ने मामलों से बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. हमें चीन से आने वाली फ्लाइट्स के संबंध में नीतियों पर तुरंत काम करना चाहिए. चीन में फैला वर्तमान COVID न केवल चीन के लिए एक दुखद त्रासदी है, बल्कि वैश्विक आबादी को भी बड़े जोखिम में डाल सकता है.
ये लक्षण आ रहे नजर
Express.co.uk के अनुसार, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ZOE ऐप लगातार कोविड के लक्षणों के बारे में यह जानकारी दे रहा है कि समय के साथ लोगों में लक्षण किस तरह बदल रहे हैं. हर वायरस की तरह SARS-CoV-2 कोरोनावायरस जो COVID-19 का कारण बनता है, फैलने की क्षमता और इसके लक्षणों के कारण म्यूटेट हो रहा है. नीचे बताए हुए कोविड-19 के सबसे आम लक्षण बताए जा रहे हैं जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए.
- गले में खराश
- छींक
- बहती नाक
- बंद नाक
- बिना कफ वाली खांसी
- सिरदर्द
- कफ के साथ खांसी
- बोलने में परेशानी
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध ना आना
- अधिक बुखार
- कंपकंपी के साथ बुखार
- लगातार खांसी
- सांसों लेने में समस्या
- थकान महसूस होना
- भूख में कमी
- डायरिया
- बीमार होना