scorecardresearch
 

क्‍यूटनेस Alert: कैटी पेरी का गाना सुन रोती बच्‍ची हुई चुप, वीडियो वायरल

एक मां ने अपनी बच्‍ची को चुप कराने के लिए कैटी पेरी का गाना चला देती है. नन्‍ही बच्‍ची को भी ना जाने गाने में क्‍या समझ आता है कि वह रोना छोड़ अचानक हंसने-खिलखिलाने लगती है. इस क्‍यूट बच्‍ची का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 84 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X

एक मां अपनी बच्‍ची को चुप कराने के लिए कैटी पेरी का गाना चला देती है. नन्‍ही बच्‍ची को भी ना जाने गाने में क्‍या समझ आता है कि वह रोना छोड़ अचानक हंसने-खिलखिलाने लगती है.

इस क्‍यूट बच्‍ची का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 84 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि बच्‍ची कार की सीट में बैठी रो रही है, तभी कैटी पेरी का डार्क हॉर्स गाना बजने लगता है और गाना बजते ही इस बच्‍ची का मूड तुरंत बदल जाता है. वह अपना हाथ और सिर हिलाकर गाने का पूरा लुत्‍फ उठाती है.

इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर भी किया जा रहा है. इस वीडियो पर बेबी के लिए ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं.

इस क्‍यूट वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement