scorecardresearch
 

डांस से होगा यौन हिंसा पीड़ितों का इलाज

यौन हिंसा के शिकार लोगों का इलाज करने और उन्हें इससे जुड़ी तमाम बुरी यादों से बाहर निकालने के लिए डांस एक कारगर औजार के तौर पर काम करता है. इसी को आधार मानकर ऐसे उदाहरणों के लिए रास्ता बनाने के मकसद से न्यूयॉर्क स्थित ‘बैटरी डांस कंपनी’ ने ‘कोलकाता संवेद’ नाम के एक एनजीओ से हाथ मिलाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यौन हिंसा के शिकार लोगों का इलाज करने और उन्हें इससे जुड़ी तमाम बुरी यादों से बाहर निकालने के लिए डांस एक कारगर औजार के तौर पर काम करता है. इसी को आधार मानकर ऐसे उदाहरणों के लिए रास्ता बनाने के मकसद से न्यूयॉर्क स्थित ‘बैटरी डांस कंपनी’ ने ‘कोलकाता संवेद’ नाम के एक एनजीओ से हाथ मिलाया है.

Advertisement

एनजीओ यौन हिंसा से संबंधित मामलों के समाधान के लिए ‘डांस मूवमेंट थेरेपी’ का इस्तेमाल करता है. ‘डांस कनेक्ट’ विषय पर इन दोनों का सहयोग है. दोनों समूहों के पेशेवरों ने हाल ही में यौन हिंसा की शिकार 25 युवा पीड़ितों को प्रशिक्षित किया है.

बैटरी डांस कंपनी के संस्थापक और कला निदेशक जोनाथन होलेंडर ने कहा कि यह बड़ी बात है कि युवा बच्चे अपने साथ हुए घटनाक्रम की वजह से दूसरों पर भरोसा नहीं करते हैं. लेकिन वे हम पर भरोसा करते हैं. हमने जो डांस मूवमेंट उनके लिए तैयार किए हैं वे ऐसे ही युवा पीड़ितों से जुटाई गई जानकारी पर आधारित हैं.

कोलकता संवेद की संस्थापक सोहिनी चक्रवर्ती ने बताया कि सात दिनों के प्रदर्शन के लिए बैटरी डांस कंपनी और कोलकाता संवेद के सात प्रशिक्षिकों ने यौन हिंसा, मानव तस्करी सहित कई और कठिनाइयों से बची लड़कियों के एक ग्रुप को ट्रेंड किया है.

Advertisement
Advertisement