लाल रंग के कपड़े पहनने वाले पुरुष ज्यादा गुस्सैल और दबंग स्वभाव के होते हैं. एक ताजा रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है.
रिसर्च के मुताबिक, मानव मस्तिष्क में लाल रंग के कपड़ों का खासा फर्क पड़ता है. डर्हम यूनिवर्सिटी के डियाना वाइडमान ने कहा, 'पुरुषों को कपड़ों का चुनाव करने से पहले सही तरीके से विचार कर लेना चाहिए. इंटरव्यू और जरूरी बैठकों में लाल रंग के कपड़े पहनकर जाने से बचना चाहिए.'
इस रिसर्च में 50 पुरुषों और 50 महिलाओं को शामिल किया गया था. रिसर्च में शामिल लोगों को जब अलग-अलग रंग के परिधानों में पुरुषों की तस्वीरें दिखाई गईं तो ज्यादातर ने लाल रंग से गुस्से और दंबगई को जोड़कर देखा.