मशहूर हॉलीवुड पॉपस्टार लिली एलेन ने खुलासा किया है कि वह सिर्फ बूढ़े लोगों के साथ डेटिंग करना पसंद करती हैं. लेकिन, बात जब सेक्स की आती हो तो 24 साल की लिली को हमउम्र मर्द ही रास आते हैं.
सेक्स के लिए हमउम्र पसंद
‘डेली मेल’ ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी वाइल्ड पार्टी कल्चर के लिए मशहूर लिली का कहना है कि उन्हें अधिक उम्र के मर्द अपनी ओर ज्यादा खींचते हैं लेकिन सेक्स के लिए उन्हें अपनी ही उम्र के मर्द पसंद हैं.
हमउम्र के साथ डेटिंग नहीं
लिली कहती हैं कि किसी हमउम्र के साथ वह डेटिंग पर जाना पसंद नहीं करेंगी लेकिन उनके साथ सेक्स करने में उन्हें कोई परहेज नहीं होगा. लिली ने बताया कि उन्हें कामयाब और ताकतवर मर्द काफी पसंद हैं.