कहीं ऐसा तो नहीं कि आपने हाल ही में किसी पुरुष के साथ डेटिंग करना शुरू किया है और आपको उनके बारे में कुछ खास नहीं मालूम. बातचीत भी वे बहुत कम करते हैं. इसी बात को लेकर आप पिछले कई दिनों से परेशान हैं कि क्या आप एक सही पुरुष के साथ डेट कर रही हैं या नहीं.
कहीं वे डेट पर कुछ अजीब हरकतें तो नहीं कर जाते, जो बात आपको दुविधा में डाल रही हो. अगर ऐसा है, तो घबराइए नहीं. आप इन कम बोलने वाले जनाब की हरकतों से ही पता लगा सकती हैं कि वे कैसे हैं और उसी हिसाब से अपने रिश्ते को दे सकती हैं गरमाहट. आपको बस नजर रखनी है उनकी हरकतों पर...
पूरी तरह तल्लीन होकर करते हैं बात?
अगर इस सवाल का जवाब हां है, तो मोहतरमा यह न सोचें कि वे बेहद घमंडी या सनकी हैं. दरअसल, वे नर्वस हैं. जो पुरुष प्यार में पड़ता है, वह हमेशा यही चाहता है कि अपनी महिला साथी से बात करते समय बेहद सधे हुए तरीके से बात की जाए, ताकि साथी को यह एहसास हो सके कि वे आपके साथ बहुत अच्छा समय बिताते हैं और एक शालीन पुरुष हैं. ऐसे में आप उन्हें अपनी निजी बातें बता सकती हैं. अगर वे वाकई सधे हुए पुरुष हैं, तो आपकी बात जरूर ध्यान से सुनेंगे.{mospagebreak}करीब आने से डरते तो नहीं आपके साथी...
अगर आप इन जनाब से डेटिंग करने से पहले किसी और के साथ भी डेटिंग कर चुकी हैं और बेहद करीब भी जा चुकी हैं, तो इनके करीब जाना आपके लिए सहज होगा. हो सकता है कि आप उनसे उम्मीद लगाए बैठी हों कि वे आपके करीब आएं, लेकिन अगर वे डेट पर आपके साथ शारीरिक संबंध बनाने से कतराते हैं, तो उन्हें शक की निगाहों से न देखें. इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि वे इतनी जल्दी नजदीकियों में पड़ने को लेकर दुविधा में हों. अगर आप चाहती हैं कि वे आपके करीब आएं, तो आपको उन्हें इस बात का संकेत करना होगा कि उनके करीब आने से आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
ज्यादा पेश करते हैं सफाई...
जिंदगी में आपके साथ-साथ उन्होंने और भी कई रिश्तों को संभाल रखा होगा, ऐसे में हो सकता है कि आप दोनों की पहले से तय डेट स्थगित हो जाए. मुलाकात स्थगित होने पर वे इसके लिए आपको बहुत सफाई दें, तो इससे झल्लाने की जरूरत नहीं है. आपको जरूरत है कि इस बारे में उनकी पूरी बात सुनें और उन्हें प्रोग्राम दोबारा बनाने के लिए कहें.