8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला आयोग महिलाओं के लिए साहसिक कार्य करने वालों को सम्मानित करेगा. अगर आपने महिलाओं के हित में कोई असाधारण काम किया है, तो दिल्ली महिला आयोग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिए जाने वाले सम्मान के हकदार बन सकते हैं. महिला आयोग ने इस अवॉर्ड प्रक्रिया के लिए नॉमिनेशन की शुरुआत कर दी है.
यौन शोषण की शिकार मेड को दिल्ली महिला आयोग ने कराया आजाद
पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली महिला आयोग 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दूसरा अवॉर्ड समारोह आयोजित करने जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग लड़कियों, महिलाओं के उत्थान और उनके सहयोग के लिए साहसिक और हिम्मती काम कर उदाहरण पेश करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा. आयोग न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों को भी सम्मानित करेगा, जिन्होंने महिलाओं के हित में काम किया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने LG ऑफिस से पूछा, क्या महिला आयोग में सभी नियुक्तियां अवैध?
इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. कोई भी व्यक्ति 20 फरवरी तक ऐसे लोगों के लिए नामांकन कर सकता है, जिन्होंने कुछ अलग हट कर साहसिक काम किया हो. अवॉर्ड समारोह में कई फिल्ड के सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि पिछली बार भी हमने ऐसे साधारण लोगों को अवॉर्ड दिया था, जिन्होंने अपने असाधरण और साहसिक काम से महिलाओं की सहायता कर एक मिसाल पेश की थी. इस बार भी ऐसे ही असाधारण काम करने वाले लोगों को अवॉर्ड दिया जाएगा. ऐसे लोगों को ढूंढ़ने और उनका नामांकन भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
जानें, मानवाधिकार उल्लंघन मामले में दिल्ली महिला आयोग ने किसे भेजा नोटिस...
इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया जो नामांकित लोगों में से फाइनल सलेक्शन करेगी. आयोग ने पहले अवॉर्ड समारोह में 25 लोगो को सम्मानित किया था. जिसमे पुलिस, सरकारी कर्मचारी के अलावा साधारण पृष्टभूमि के लोग भी थे. इनमें से कई दिल्ली से बाहर के लोग भी थे. इस बार भी अवॉर्ड में एक सर्टिफिकेट, शील्ड और केश प्राइज रखा है.