आपने बड़े फैशन डिजाइनर्स के फैशन शो देखे होंगे. ऊंची हिल्स पर लड़कियों को चलते देखा होगा. पर क्या कभी अपने डॉग को भी आपने कैट वॉक कराया है. नहीं, तो भी आपके लिए पेट्स फेस्टिवल अच्छा मौका लेकर आ रहा है.
दिल्ली में इस वीकेंड यानी 17 और 18 दिसंबर को पेट्स फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. इस पेट्स फेस्टिवल में करीब 25000 एनिमल लवर्स शिरकत करेंगे और साथ में 3000 पेट्स के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है. यह फेस्टिवल NSIC ग्राउंड ओखला में आयोजित होगा.
अगर आपके पार्टनर को भी है डॉगीज से प्यार तो...
इस फेस्टिवल में उन लोगों को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा, जो जानवरों, खासतौर से कुत्तों से प्यार करते हैं. फेस्टिवल में पालतू जानवरों के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीद है कि इस फेस्ट में कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे.
फेस्ट में कुत्तों के लिए आर्ट गैलरी, लाइव म्यूजिक इवेंट, कैट जोन, किड्स एंड पेट्स जोन जैसी कई चीजें होंगी. 100 से भी ज्यादा स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहां पर आप शॉपिंग से लेकर पेट्स की ग्रूमिंग तक करवा सकेंगे.
दो दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में आप अपने पेट के लिए पिज्जा से कॉफी और बीयर तक ले सकेंगे.
बॉलीवुड के ये स्टार्स स्क्रीन पर बन चुके हैं जानवर
'पेट फेड' के फाउंडर अक्षय गुप्ता के मुताबिक इस फेस्ट के कॉन्सेप्ट पर उन्होंने 22 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था. अब तक की कोशिश अच्छी ही रही है. लेकिन इस बार तो लोगों की दिलचस्पी चरम पर है. इस पेट्स फेस्टिवल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की पूरी उम्मीद है. हालांकि अभी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जहां इस तरह 764 कुत्ते जमा हुए थे. लेकिन यहां 3000 से भी ज्यादा पेट्स लवर्स ने अपने पेट्स के साथ यहां आने की दिलचस्पी जताई हैं और ऑनलाइन बुकिंग की है.
दुनिया भर के टाइगर लवर्स में शोक की लहर, नहीं रही बाघों की रानी 'मछली'
इतना ही नहीं इस फेस्टिवल को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए 'पेट फेड' में डॉग्स के साथ एक खास फैशन शो भी होगा. इसके शो स्टॉपर एक्टर डिनो मोरियो होंगे, जो एक विजिटिंग डॉग के साथ रैंप वॉक करेंगे. इसके लिए 'पेट फेड' के फेसबुक पेज पर एक कॉन्टेस्ट भी चल रहा है.
शनिवार और रविवार को यह फेस्ट होगा और सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. तो फिर आप भी अपने प्यारे पेट के साथ तैयार हो जाइए राजधानी में आयोजित इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए.