scorecardresearch
 

दिल्‍लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुंआ उठा और...

क्‍या आपको लगता है कि‍ आपकी और उनकी दोस्‍ती का समय पूरा हो चुका है, और अब आप दोनों के बीच एक ऐसे रिश्‍ते को सांस मिलनी चाहिए, जिसे लोग प्‍यार का नाम देते हैं, तो जनाब इसके लिए मेहनत आपको ही करनी होगी और अपने साथी को यह अहसास कराना होगा कि आप ही हैं उनके सपनों के राजकुमार.

Advertisement
X

क्‍या आपको लगता है कि‍ आपकी और उनकी दोस्‍ती का समय पूरा हो चुका है, और अब आप दोनों के बीच एक ऐसे रिश्‍ते को सांस मिलनी चाहिए, जिसे लोग प्‍यार का नाम देते हैं, तो जनाब इसके लिए मेहनत आपको ही करनी होगी और अपने साथी को यह अहसास कराना होगा कि आप ही हैं उनके सपनों के राजकुमार...

Advertisement

बचें अपने विज्ञापन से
रिलेशनशिप एक्‍सपर्ट पायल पुरी के अनुसार कभी भी दोस्‍तों के बीच अपना प्रचार न करें. आप पहले से ही अपने साथी के साथ का पूरा आनंद उठा रहे हैं, तो दूसरों से खुद को जुदा ही रखें. बनावटीपन आपके रिश्‍ते के लिए नुकसानदेह हो सकता है. उन्‍हें बताएं कि किस तरह आप उनके एक्‍स से बेहतर हैं और आप दोनों में बहुत सी बातें कॉमन भी हैं.

रहें कुछ जुदा
‘माना कि आपकी सखी अपनी दूसरी सखियों के साथ कूछ ज्‍यादा ही व्‍यस्‍त रहती है, तो जनाब इस बात का आपको पूरा खयाल रखना होगा कि आप उनके लिए कुछ जुदा हों. आपका साथ उन्‍हें दोस्‍ती के साथ-साथ रोमांच भी दे. इसलिए जरूरत है कि उनकी दूसरी दोस्‍तों के स्‍तर से हट कर अपनी अलग जगह बनाएं’, यह कहना है सेक्‍सोलॉजिस्‍ट डा. मनोज का. वैसे भी महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा दोस्‍ती के जरिए प्‍यार पाने में ज्‍यादा यकीन करती हैं. इसलिए इस रास्‍ते को अपने हाथ से जाने न दें और अपनी दोस्‍त के मन में अपने लिएं बना लें अपने लिए खास जगह. {mospagebreak}

Advertisement

रिश्‍ते को दें समय
अब समय आ गया है कि पहले आप उनके साथ जितना समय बिताते थे, उसमें अब कटौती करें. जब आपका साथ उन्‍हें खलेगा, तो वह आपके रिश्‍ते के बीच आए इस अंतराल में वह आपके लिए प्‍यार को महसूस करेंगी.

बीति, ताहि बिसार दे
पायल पुरी के अनुसार, अगर आपकी वह दोस्‍त जिसके साथ आप अपने रिश्‍ते को एक नया रूप देना चाहते हैं, आपके पिछले रिश्‍ते के बारे में जानती है, वह भी इस हद तक पुराने साथी के साथ आपका बुरा व्‍यवहार तक उन्‍हें पता है, तो यह आपके लिए बैटिंग शुरू करने से पहले ही हिट विकेट जैसा है. इसलिए सबसे पहला काम करें कि उन के मन में आपकी जो बुरी छवि बन गई है, उसे मिटाएं और अपनी एक नई छवि उनके सामने रखें. उन्‍हें अपने बुरे व्‍यवहार की जायज वजह दें और बताएं कि आप वाकई इतने बुरे नहीं हैं. उस समय की स्थितियों के बारे में उन्‍हें बताएं और समझाने की कोशिश्‍ा करें कि आप वास्‍तव में ऐसे नहीं हैं. {mospagebreak}

जगाएं अपने लिए ललक
अब मौका है कि आप उनके भीतर आपके लिए हो रहे बदलावों को हवा दें. ताकि वह आपके लिए मन में ललक को पैदा होने से खुद को रोक ही न पाएं. उनसे बात करें उन खूबियों की, जो आपको एक लड़की में पसंद हैं और उनमें हैं. बिना मजाक करे उन्‍हें डेट पर चलने के लिए कहें. डरें नहीं इससे वह आपसे दोस्‍ती खत्‍म नहीं करेंगी, बल्कि मन ही मन आपके साथ अपनी जोड़ी बना कर देखने लगेंगीं. और फिर आप चाहते ही क्‍या हैं.

Advertisement

उन्‍हें भी कुछ करने का मौका दें
अगर आप अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर चुकें हैं और उधर से कोई रिस्‍पॉंस नहीं आया है, तो बेचैन न हों. अब हालात को उन पर छोड दें. अपने मन का हाल जो अब तक आप उनके सामने रखते आ रहे थे अब उन्‍हें न बताएं. पर हां, उनके लिए कुछ खास और खुशी देने वाले काम करते रहें. धीरे-धीरे वह आपकी ओर झुकती आएंगी.

दूर करें दुविधाओं को
डॉ. देशपांडेय की मानें, तो अब समय हो चला है मन की सभी छिपी बातों और दुविधाओं को दूर करने का. उन्‍हें कहीं डिनर पर ले जाएं और अपने हाथों के स्‍पर्श के साथ उनसे मन की बात पूछें. हां, अपने हाथों को काबू में रखें. कहीं ऐसा न हो कि स्‍नेह का स्‍पर्श अश्‍लीलता में बदल जाएं. फिर देखें कैसे आप दोनों की दिल्‍लगी प्‍यार में बदल जाती है.

Advertisement
Advertisement