scorecardresearch
 

क्या भारतीय युवतियों में घट रही है वर्जिन हसबेंड की चाह?

बदलाव की बयार से भारतीय समाज अब अछूता नहीं रह गया है. खासकर सेक्स को लेकर देश की युवतियों के खयाल एकदम बदले-बदले-से नजर आ रहे हैं. इसकी झलक उस वीडियो से मिल जाती है, जिसमें कई लड़कियों से एक सवाल किया गया.

Advertisement
X
PHOTO: YOUTUBE
PHOTO: YOUTUBE

बदलाव की बयार से भारतीय समाज अब अछूता नहीं रह गया है. खासकर सेक्स को लेकर देश की युवतियों के खयाल एकदम बदले-बदले-से नजर आ रहे हैं. इसकी झलक उस वीडियो से मिल जाती है, जिसमें कई लड़कियों से एक सवाल किया गया.

Advertisement

युवतियों से पूछा गया कि वे वर्जिन हसबेंड चाहेंगी? इस सवाल के जो जवाब आए, वे तो और भी ज्यादा दिलचस्प हैं और सोचने को मजबूर कर देते हैं. कई लड़कियों ने तो साफ-साफ कहा कि वे ऐसा पति चाहती हैं, जिसके पास पहले से कोई 'अनुभव' न हो. पर इनमें से कई के जवाब एकदम चौंकाने वाले रहे. इनके जवाब सुनने के लिए देखें नीचे दिया गया वीडियो...

Advertisement
Advertisement