आपने कभी सुना है कोई देश विज्ञापन के जरिये दौड़-भाग की जिंदगी से वक्त निकालकर कपल्स को छुट्टी पर जाने के लिए कहता हो? जी हां, ऐसा डेनमार्क में हो रहा है. यहां एक विज्ञापन के जरिये गिरती जन्मदर को बढ़ाने के लिए कपल्स को छुट्टी मनाने के लिए कहा जा रहा है.
इस वीडियो का नाम 'डू इट फॉर डेनमार्क' रखा गया है. 'डू इट फॉर डेनमार्क' वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे काम-काज से दूर होने पर महिला और पुरुष एकदूसरे के करीब आएंगे. चिकित्कों ने यहां दावा किया है कि कपल्स जब छुट्टी पर होते हैं उस दौरान अधिक सेक्स करते हैं. वीडियो यह भी बताता है कि डेनिश बच्चों में से 10 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं, जो छुट्टियों के दौरान ही प्लैन किए गए हैं.
यही नहीं, प्रोड्यूसर स्पाइट ट्रैवल ने उनके 'ऑवुलेशन डिस्कांउट' ट्रिप में जाकर गर्भवती होने वाली महिला को फ्री हॉलीडे की भी पेशकश की है. विज्ञापन 'डू इट फॉर डेनमार्क' अभियान में पूछा जाता है 'क्या सेक्स डेनमार्क के भविष्य को बचा सकता है?' इसके साथ एक कारण यह भी है कि 'डेनमार्क परेशानियों से जूझ रहा है.'
यहां जन्मदर 27 साल के न्यूनतम स्तर पर है. यहां बूढ़े लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है, जबकि बच्चे पैदा ही नहीं हो रहे हैं. डेनमार्क की सरकार को इस मुश्किल का कोई समाधान भी नहीं मिला, तो ऐसे में एक विज्ञापन तैयार किया गया, जो कि घटती जन्मदर को बढ़ा सके. इस विज्ञापन में छोटी कहानी भी दिखाई गई है. वीडियो में चिकित्सक बिग्रिट डैगमरी जोहैनसन का इंटरव्यू लिया गया है. उनका दावा है, 'छुट्टियों में घूमने जाने से, नए अनुभवों से रिश्तों में ताजगी आती है. कपल्स एकदूसरे को नए तरीके से देखते हैं. इससे मस्तिष्क में एनडॉरफिन तैयार होता है, जो कि सेक्स की इच्छा को बढ़ाता है.'
वास्तव में, 46 प्रतिशत डेनिश लोग रोजमर्रा से अधिक छुट्टियों में सेक्स करते हैं. विज्ञापन में आगे आता है, 'तो डेनमार्क के घटते जन्मदर को रोकने के लिए, स्पाइस ट्रैवल प्रत्येक डेनिश को एक रोमांटिक छुट्टी पर जाने के लिए प्रेरित करना चाहता है.'
यही नहीं, विज्ञापन में लोगों को कहा गया है कि अपनी छुट्टियां बुक करें, और वहां से लौटकर अगर आप साबित करें कि आपकी पार्टनर गर्भवती है तो आपको तीन साल तक बच्चों के डाइपर, अन्य सामान और बच्चों के अनुकूल हॉलीडे ट्रिप मिलेगा. विज्ञापन ने लोगों को इससे जोड़ने के लिए कहा है कि इसमें जीतना जरूरी नहीं है, जरूरी है कि आप इस अभियान में हिस्सा लें- 'डू इट फॉर डेनमार्क.'
देखें क्या है Do it for Denmark वीडियो में....