पहले इस स्थिति पर गौर फरमाइए. आप अपने साथी पर जान छिडकते हैं और वे आप पर. दोनों के बीच का प्यार इतना ज्यादा है कि एक की परेशानी दूसरे से देखी नहीं जाती. कम शब्दों में कहें, तो आप दोनों एक-दूसरे के लिए दीवाने हैं और अपनी जोडी को हीर-रांझा, लैला-मजनू से कम नहीं आंकते. इसके बावजूद बिस्तर पर एक-दूसरे का साथ उसी अंदाज में नहीं निभा पाते.
रिश्ते का जो जायका आप बिस्तर पर लेना चाहते हैं, वह अब पहले जितना मजेदार नहीं रहा या यूं कहें कि आप दोनों बस एक-दूसरे की जरूरत और इच्छा के लिए ही बिस्तर शेयर करते हैं. आपका प्यार तो साथी को बाहों में भरने को बेकरार रहता है, लेकिन आप तन से उन पलों को जीने के लिए उतने उतावले नहीं होते, जितने कभी पहले हुआ करते थे.
अगर ऐसा ही है, तो आप दोनों को अपने भीतर के प्यार पर शक करने की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो इस बात की कि बिस्तर पर हमेशा एक ही अंदाज या एक ही तरह से समय बिताने की बजाए अब कुछ नया करें. कुछ ऐसा, जो आप दोनों के भीतर जोश और ललक पैदा कर सके. पुराने तरीकों को कहें 'बाय' और तलाशें बिस्तर पर एक-दूसरे को महसूस करने के नए-नए तरीके.{mospagebreak}बदलाव वही, जो सजनी मन भाएजो उनको हो पसंद...
अक्सर महिलाएं इस बात से अनजान रहती हैं कि उनके शरीर का कौन सा हिस्सा उन्हें बिस्तर पर सबसे ज्यादा आनंद का अनुभव करवाता है. हो सकता है कि आपकी जोड़ी नई हो और हो सकता है कि आप सालों से एक साथ हों, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के 'हॉट स्पॉट' के बारे मे न जानते हों. {mospagebreak}तो जनाब आज ही ढूंढ लीजिए उनका 'हॉट स्पॉट'. तभी तो आपके प्यार भरे पल बन पाएंगे जायकेदार. अगर आपको ढूंढने में परेशानी हो, तो बिना सोचे और देर किए उनकी गर्दन और कंधों को अपने स्पर्श का अहसास कराएं. दरअसल, हमारे शरीर के कम वसा वाले हिस्से स्पर्श को जल्दी महसूस करते हैं और आपको तो ऐसे ही हिस्सों की तलाश थी न. और जनाब मजे की बात तो तब होगी, जब आपकी साथी स्लिम हों, क्योकि वसा से परे वह बिस्तर की सिल्वटों पर आपके स्पर्श का खूब आनंद ले पाएंगी.
आखिर आपको हक है...
जब आप एक ही बिस्तर पर हैं, तो फिर दूरियां या झिझक कैसी. उनके शरीर पर अपना पूरा हक समझें और अपने शरीर पर उन्हें हक समझने दें, इसलिए प्यार के उन पलों को झिझक और शर्म के लिबास को उतार कर रख दें सिरहाने. अगर आपका साथी आपके स्पर्श का आदि हो चुका है और अब आपका स्पर्श उनमें उत्साह नहीं भरता, तो तैयार हो जाइए उन्हें एक नए सफर पर ले जाने के लिए. आप शायद नहीं जानते, लेकिन कमर का निचला हिस्सा महिलाओं की सबसे बड़ी कमजोरी होता है. तो जनाब, इस बार के लिए अपना टारगेट उसे ही बनाएं और अपने स्पर्श से उन्हें मदहोश कर दें.