scorecardresearch
 

क्या माता पिता का झूठ असर डालता है बच्चों पर?

अमेरिका में हुए एक अध्ययन में उन माता पिताओं को आगाह किया गया है, जो अपने बच्चों से बड़ी आसानी से झूठ बोल जाते हैं. अध्ययन कहता है कि जो माता-पिता अपने बच्चों से झूठ बोलते हैं, वे उनके और अपने बीच विश्वास को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

Advertisement
X

अमेरिका में हुए एक अध्ययन में उन माता पिताओं को आगाह किया गया है, जो अपने बच्चों से बड़ी आसानी से झूठ बोल जाते हैं. अध्ययन कहता है कि जो माता-पिता अपने बच्चों से झूठ बोलते हैं, वे उनके और अपने बीच विश्वास को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के गैल हीमैन के नेतृत्व में किया गया अध्ययन 100 से अधिक छात्रों और उनके माता-पिता से इस बारे में किये गये सवाल जवाब पर आधारित है. टाइम्स की खबर के अनुसार हीमैन के दल ने पता लगाया कि 80 प्रतिशत से अधिक माता पिताओं ने कई बार झूठ बोला है भले ही उन्होंने अपने बच्चों को ऐसा नहीं करने की सलाह दी हो और इसे गलत बताया हो.

अध्ययन यह भी कहता है कि ऐसा करने का इरादा बच्चों के स्वभाव को नियंत्रित करने का होता है. मसलन माता-पिता अपने बच्चों से कहते हैं, ‘‘यदि तुम बाहर जाते वक्त जूते नहीं पहनोगे तो पुलिस वाला तुम्हें बंद कर लेगा.’’ इस तरह के झूठ के संभावित नतीजों के खिलाफ आगाह करते हुए हीमैन ने कहा, ‘‘विरोधाभासी संदेश अभिभावक.बच्चों के बीच के बंधन को कमजोर कर सकता है.’’

Advertisement
Advertisement