जब आप अपना हेयर स्टाइल बदलती हैं या फिर कोई सेक्सी ड्रेस पहनती हैं, तो हो सकता है कि आपके पति का ध्यान इस ओर ना जाए. लेकिन एक ऐसी चीज है, जिस पर उनका ध्यान जरूर जाएगा. जब आप उनको अपने बेस्ट फ्रेंड और रोमांटिक लवर के तौर पर ट्रीट करती हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और वो खुद को महत्वपूर्ण समझते हैं. पुरुष उन महिलाओं की ओर खिंचे चले जाते हैं जो उनके साथ इस तरह से पेश आती हैं. अब आप सोच रही होंगी कि ऐसा कैसे हो सकता है? जानने के लिए पढि़ए:
हर आम दिन को बनाएं बेहद खास
पति को खुश रखना कठिन नहीं है. वो जैसे दिखते हैं, वैसे होते नहीं. ऊपर से वो जितने सख्त दिखाई देते हों, अंदर से उतने ही साधारण होते हैं. पुरुष उन सभी चीजों की ओर ध्यान देते हैं, जिन्हें आप बेहद मामूली समझती हैं. वो हर उस चीज की तारीफ करते हैं, जो आप उनकी जिंदगी को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए करती हैं. बिजनेसमेन मोहित मेहता कहते हैं, 'जब मेरी मंगेतर मेरे काम से फ्री होने का इंतजार करती है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. जब हम बहुत समय बाद मिलते हैं, तो वो शिकायत नहीं करती है, बल्कि वो अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट से मेरा स्वागत करती है.' ये तभी मुमकिन है जब आप प्राथमिकताएं तय कर पाते हैं. रिलेशनशिप विशेषज्ञ डॉक्टर समीर मल्होत्रा के मुताबिक, 'प्राथमिकताएं तय करने से पति-पत्नी को एक-दूसरे और समाज के साथ संबंधों में संतुलन बनाने में मदद मिलती है.'
कम्फर्ट जोन बनाएं
जिस चीज को सबसे ज्यादा विकसित करने की जरूरत है, वह है कम्फर्ट जोन. ताकि आपके साथी जैसे हैं वैसे ही रहें और आराम महसूस कर सकें. डॉक्टर मल्होत्रा कहते हैं, 'कम्ूयूनिकेशन आपसी मतभेदों को दूर करने का सबसे बेहतर तरीका है.' काम से संबंधित मुद्दों और पसंद-नापसंद पर बातचीत मददगार साबित हो सकती है.{mospagebreak}लाइफ स्टाइल मैगजीन में पत्रकार निहारिका माथुर कहती हैं, 'मैं और मेरे पति एक-दूसरे को अपने-अपने ऑफिसों की गपशप और हंसी-मजाक के बारे में बताते रहते हैं. साथ ही हम एक-दूसरे से प्रमोशन संबंधित मुद्दों पर भी बातचीत करते हैं.' बेहतर रिश्ते के लिए कम्फर्ट जोन का होना बेहद जरूरी है, जहां दोनों पार्टनर्स खुलकर अपनी भावनाओं और विचारों को रख सकें.
सेक्स पर बातीचीत करें
अंतरंग पलों को भी बातचीत में शामिल करें. आप उन्हें बताएं कि आप किस तरह से सेक्स सेशन में सुधार लाना चाहती हैं. इससे आप दोनों एक-दूसरे के बारे और ज्यादा जान सकेंगे.
एक-दूसरे की उम्मीदों और जरूरतों को समझें
एक-दूसरे के मिज़ाज, रुचि और विश्वास को समझना जरूरी है. डॉक्टर मल्होत्रा के मुताबिक, 'अगर अक्सर आपके पति किसी खास बात पर चिड़चिड़े हो जाते हैं तो इसकी वजह पता करने की कोशिश करें. अगर कोई गंभीर मसला है तो बातचीत कर उसे सुलझाने की कोशिश करें. अगर कोई छोटी-मोटी बात है तो उसे नजरअंदाज भी किया जा सकता है.'
जो उन्हें हो नापंसद.....
विजुअल मर्चेंडाइजर नीमिशा जैन के मुताबिक, 'मुझे अच्छी तरह से पता है कि मेरे जानने वाले किन लोगों को वो नापंसद करते हैं. इसलिए जब वो मेरे साथ होते हैं तो मैं ऐसे लोगों को नजरअंदाज कर देती हूं. अच्छी बात ये है कि मेरे दोस्त उनके मिज़ाज को समझते हैं.'
कमियों को स्वीकारें
हम जानते हैं कि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है. हममें से हर कोई किसी ना किसी खामी के साथ पैदा हुआ है. लेकिन इन खामियों को आसानी से दूर भी किया जा सकता है. अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो अपने साथी की उन खामियों को स्वीकार कर उन्हें दूर करने की कोशिशें करें. {mospagebreak}खामियों को स्वीकार करना और उन्हें दूर करना ही खुशियों की चाभी है. डॉक्टर मल्होत्रा के मुताबिक, 'रिलेशनशिप में हमेशा दूसरे को जज करने की कोशिश न करें, इससे क्लेश और असुरक्षा बढ़ती है. अपने पैमाने पर पाटर्नर को तौलने की कोशिश न करें.' भावात्मक सहारे की समझ एक-दूसरे के करीब आने में मदद करती है.
हम साथ-साथ हैं
शादी के बाद व्यक्तिव में अंतर समझना बेहद जरूरी है.सामान्य रुचियों का पता लगाकर आप इस अंतर को पाट सकती हैं. चार्टटेड एकाउंटेंट तनू कहती हैं, 'मुझे और मेरे पति को एकसाथ काम करना बेहद पसंद है. हम साथ-साथ फिल्म देखते हैं, छुट्टियों के लिए बाहर जाते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी भी करते हैं. इससे उन कामों के प्रति हमारी रुचि बढ़ जाती है, जिनमें हम दोनों की ही मजा आता है.'
एक साथ काम करने से आपको एक-दूसरे के साथ होने का अहसास होता है. इसके साथ ही आपको एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलता है. रुचियों में संतुलन बिठाकर भी आप आपसी मतभेद दूर कर सकते हैं. निहारिका कहती हैं, 'हम दोनों में बहुत सी बातें कॉमन नहीं हैं. उन्हें घूमने-फिरने और स्पोर्टस देखने का शौक है, जबकि मुझे किताबें पढ़ना पसंद है. लेकिन जब भी संभव होता है वो मुझे बुक फेयर ले जाते हैं और मैं कभी-कभार लाइव क्रिकेट मैच देखकर उनका साथ देती हूं.'