आप आजकल डेटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन आप दोनों के बीच अनबन होती रहती है. आप उन्हें बहुत पसंद करती हैं और वह आपको. लेकिन फिर भी न चाहते हुए आप दोनों के बीच कहासुनी हो ही जाती है और वह आपकी बातों से नाराज हो कर चले जाते हैं या फिर बात करना बंद कर देते हैं. आप सोचती रह जाती हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि वह इतने उखड़ गए.
गाहे बगाहे आप उन्हें उनके इस व्यवहार के लिए कोस भी लेती होंगी, लेकिन जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं हो सकता है कि आप उसे सुन कर हैरान हो जाएं. जी हां, आप बात बात पर नाराज होने के लिए उन्हें दोष तो देती हैं, लेकिन सच यह है कि आप खुद नहीं जातनी कि पुरुषों को क्या पसंद है.
अगर सचमुच ऐसा ही है, तो जानिए कि कौन सी ऐसी बातें है, जो आपका साथी किसी भी हाल में सुनना नहीं चाहता.
अगर आपका साथी आपके फिगर को लेकर आपसे ज्यादा चिंतित रहता है, तो उसे भूल कर भी अपने वसायुक्त खाने के बारे में न बताएं, जो आपने कल शाम को खाया था.
भले ही वह आपसे आपके पुराने रिश्तों के बारे में कितनी ही पूछताछ कर लें. लेकिन वह यह कभी नहीं चाहेंगे कि आप उनके पुराने प्यार के बारे में बात करें या किसी तरह की सफाई मांगे.
पिछले महीने या सप्ताह की किसी बात को लेकर अगर आप उन्हें बार बार सवालों में घेरेंगी, तो यकीन मानिए वह आपसे बात करने में भी कतराने लगेंगे.
अकसर लड़कियां एक ही भूल करती हैं. वह यह कि अपने साथी से खुद की तारीफ सुनने के लिए वह उसे अपनी तुलना किसी दूसरी लड़की से करने को कहती हैं. यहां तक तो फिर भी ठीक है, लेकिन जब वह अपनी ही बहन या किसी करीबी रिश्तेदार से अपना मुकाबला करने की बात कहती है, तो अंजाम खतरनाक हो सकते हैं.
अगर आपका साथी कभी भावुक होकर अपने भविष्य के बारे में बात करे, जिसमें वह बच्चों का जिक्र भी कर दे. तो इस हल्के में न लें. मतलब साफ है कि वह आपको लेकर गंभीर है. उनकी इस तरह की बातों को मजाक में न लें.
एक बात तो सच है कि लड़कों के दिमाग में प्यार के साथ साथ बिस्तर के संगीन पल भी घूमते रहते हैं. लेकिन कभी भी उनसे इस बारे में सफाई मांगने की भूल न करें कि क्या वह कभी किसी और से संबंध बनाने के बारे में भी सोचते हैं.