scorecardresearch
 

पैसे और एडवेंचर की खातिर लड़की ने लगाई अपनी वर्जिनिटी की बोली

पैसे और एडवेंचर के लिए अमेरिका में एक लड़की अपनी वर्जिनिटी की बोली लगा रही है. बकायदा वेबसाइट पर नीलामी की प्रक्रिया चलाई जा रही है.

Advertisement
X
नीलामी जीतने वाले शख्स के साथ भविष्य में भी रिश्ता रखने को तैयार है यह बाला
नीलामी जीतने वाले शख्स के साथ भविष्य में भी रिश्ता रखने को तैयार है यह बाला

पैसे और एडवेंचर के लिए अमेरिका में एक लड़की अपनी वर्जिनिटी की बोली लगा रही है. बाकायदा वेबसाइट पर नीलामी की प्रक्रिया चलाई जा रही है. 31 मार्च को शुरू हुई यह ऑनलाइन नीलामी 7 मई को खत्म होगी. बिडिंग खत्म होने में अभी हफ्ता बाकी है. अब तक सबसे ज्यादा तीन करोड़ 31 लाख 98 हजार रुपये की बोली लगाई जा चुकी है.

Advertisement

वेबसाइट के अनुसार जो लड़की यह कारनामा कर रही है उसका नाम एलिजाबेथ राइने है. 27 साल की यह लड़की मेडिकल की छात्रा है. ऑक्शन की शुरुआत में इस लड़की ने अपना चेहरा छुपाकर रखा था.

बाद में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में उसने खुद को बेनकाब कर लिया. जैसे ही इस लड़की ने अपना चेहरा दिखाया, नीलामी में हिस्सा ले रहे लोगों ने लड़की की आबरू की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये बढ़ा दी.

महिला ने बताया कि वह इस निलामी के बारे में पिछले एक साल से प्लान कर रही थी. इस दौरान उसने देह व्यापार, वर्जिनिटी के बारे में रिसर्च किया. महिला का कहना है कि वह यह सब इसलिए भी कर रही है, क्योंकि वह वर्जिनिटी से जुड़े 'आदर्शों' को चुनौती देना चाहती है. इस ऑक्शन में महिलाएं हिस्सा नहीं ले सकती हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिका में वेश्यावृति कानूनन अपराध है, इसलिए नीलामी से जुड़ी लेन-देन ऑस्ट्रेलिया में पूरी की जाएगी. नीलामी जीतने वाले शख्स और एलिजाबेथ के बीच लीगल कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement