scorecardresearch
 

हरे-भरे दफ्तर में कर्मचारी रहते हैं अधिक खुश

एक अध्ययन में सुझाया गया है कि किसी भी दफ्तर में हरा-भरा और खुला वातावरण कर्मचारियों को अधिक खुश रखता है.

Advertisement
X
आफिस रहे हरा भरा
आफिस रहे हरा भरा

एक अध्ययन में सुझाया गया है कि किसी भी दफ्तर में हरा-भरा और खुला वातावरण कर्मचारियों को अधिक खुश रखता है. टेक्सास स्टेट विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने अध्ययन करके यह तथ्य निकाला है कि किसी भी कंपनी का प्रबंधन दफ्तरों के भीतर वातावरण में थोड़ा बदलाव लाकर कर्मचारियों को संतुष्ट और खुश कर सकता है. हार्टसाइंर्सं पत्रिका के अनुसार इसमें दफ्तर के भीतर हरे पौधे लगाये जा सकते हैं और अन्य उपाय भी किये जा सकते हैं.

यह अध्ययन आनलाइन सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है जिसमें कार्यक्षेत्र में संतोष कार्यक्षेत्र का माहौल दफ्तर के भीतर हरे-भरे पौधे और खिड़कियों का होना या न होना आदि पर सवाल पूछे गये थे. इनके जवाबों से पता चला कि पौधों और खिड़कियों वाले दफ्तर के भीतर काम कर रहे लोग अपने काम को लेकर काफी संतुष्ट होते हैं.

Advertisement
Advertisement