फिर तेरी कहानी याद आई फिर तेरा फसाना याद आया...फिर आज हमारी आँखों को, एक ख़्वाब पुराना याद आया...ज़िंदगी में हम कितने ही आगे क्यों ना निकल जाएं, किसी ना किसी मोड़ पर बीती यादें हमें घेर ही लेती हैं. अमेरिका के पश्चिमी ससेक्स जिले के छोटे से गांव लैंसिंग में बैठी मैक्सिन मरे को,मीलों दूर यूके में रह रहे पूर्व प्रेमी नील ट्रॉटर की मुस्कुराहट टीवी पर देख अपने मरे हुए बेटे की आद आ गई.
नील ट्रॉटर ने पिछले हफ्ते 108 मिलियन यूरो की लॉटरी जीती. टीवी पर लॉटरी की चेक थामे उनकी तस्वीर आई. नील को मुस्कुराता देख, उनकी पूर्व प्रेमिका मैक्सिन मरे को अपने बेटे जेमी की याद आ गई, जिसकी मौत महज नौ महीने में ही हो गई थी.
नील ट्रॉटर और मैक्सिन मरे की सालभर चली लव स्टोरी ने 12 साल पहले ही दम तोड़ दिया था. उन दोनों ने कभी शादी नहीं की. दोनों का जब ब्रेक अप हुआ तब मैक्सिन, नील के बच्चे को जन्म देने वाली थीं. हालांकि नील ने कभी भी अपने बच्चे को नहीं देखा.
पुरानी यादों को खंगालते हुए मैक्सिन ने शेयर किया कि जेमी और नील दोनों की हंसी एक सी थी. उन्होंने कहा, 'नील की स्माइल ने मुझे एक बार फिर जेमी की याद दिला दी. वो हंसमुख बेबी था. नील की मुस्कुराहट में मुझे जेमी की झलक दिखी. इस संयोग ने मुझे झंकझोर कर रख दिया'.
अक्टूबर, 1992 को मिस मरे ने अपने बेटे जेमी को सुलाया. सुबह नौ महीने के जेमी की डेड बॉडी बेड पर पड़ी मिली.