scorecardresearch
 

वजन घटाने में मददगार नहीं व्यायाम

अगर आप वजन कम करने के लिए जिम जाने की सोच रहे हैं, तो ठहरिये. एक बार फिर सोचिए! 'द फास्ट डाइट' के सह लेखक और 5:2 आहार के सूत्रधार माइकल मूसले का दावा है कि व्यायाम से वास्तव में न तो वजन कम होता है और न ही मूड में सुधार होता है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

अगर आप वजन कम करने के लिए जिम जाने की सोच रहे हैं, तो ठहरिये. एक बार फिर सोचिए! 'द फास्ट डाइट' के सह लेखक और 5:2 आहार के सूत्रधार माइकल मूसले का दावा है कि व्यायाम से वास्तव में न तो वजन कम होता है और न ही मूड में सुधार होता है.

Advertisement

ब्रिटेन के एक टेलीविजन चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि अगर आप व्यायाम करते हैं, तो मनमर्जी का खाना खा सकते हैं और इस तरह जिम आपको खुश रखने में भी मदद करता है. उन्होंने कहा कि लेकिन यह सही नहीं है.

मूसले ने कहा कि व्यायाम वजन को बढ़ने से रोकने का सही तरीका है न कि वजन को कम करने का. वह इसकी व्याख्या करते हुए कहते हैं कि व्यायाम कैलोरी को कम करने में उतना सहायक नहीं है, लोग जितना समझते हैं.

डेली मेल के मुताबिक मूसले ने लिखा कि एक पाउंड (लगभग आधा किलोग्राम) वसा में 3,500 कैलोरी ऊर्जा होती है. इस तरह इसमें डायनामाइट से भी अधिक ऊर्जा होती है. इस प्रकार एक पाउंड वसा को जलाने के लिए आपको 38 माइल (61.15 किलोमीटर) दौड़ने की जरूरत होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जिम जाने वाले लोग वजन कम करने में कभी कामयाब नहीं होते.

Advertisement
Advertisement