अक्सर परेशान होने, शोषण सहने या तंग रहने जैसी बातें लड़कियों के लिए ही इस्तेमाल की जाती हैं. पर इसका मतलब ये नहीं है कि लड़कों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होता है.
ये मानकर बैठ जाना कि केवल लड़के ही लड़कियों को रिलेशनशिप में परेशान करते हैं, गलत होगा. ये बात दोनों पर लागू होती है. किसी रिलेशनशिप में लड़का सीधा होता है तो किसी में लड़की.
सच ये है कि रिलेशनशिप का मतलब किसी का शोषण करना नहीं है. लड़कियों के लिए हमेशा ही शोषण से बचने के उपाय लिखे और बताए जाते हैं पर अगर आप लड़के हैं और आपकी गर्लफ्रेंड कुछ इस तरह से आपका शोषण कर रही है तो इस रिश्ते को खत्म करने में ही आप दोनों की बेहतरी है.
यहां शोषण का मतलब शारीरिक शोषण से बिल्कुल भी नहीं है.
1. कुछ लड़कियां ऐसी होती है जो हमेशा ये उम्मीद करती हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड जब भी उनसे मिले उनके लिए एक से एक महंगा तोहफा लेकर आए. एक बात याद रखने वाली है कि अगर लड़का आपसे प्यार करता है तो वो आपको खुश ही रखना चाहेगा और वो जो कुछ कर पाएगा, करेगा. उस पर महंगा गिफ्ट लाने का दबाव बनाकर एक तरह से ऐसी लड़कियां उनका शोषण ही करती हैं.
2. कुछ लड़कियां ऐसी होती है जिन्हें ये लगता है कि वो जो कुछ भी करती या कहती हैं वो सही ही होता है. उन्हें अपने ब्वॅयफ्रेंड से हर समय फेवर की उम्मीद रहती है और अगर ब्वॉयफ्रेंड मना कर देता है तो वो रूठ जाती हैं.
3. लड़कियों में इस आदत के होने की वजह क्या है ये तो बता पाना मुश्किल है लेकिन वो चाहती हैं कि वे जहां भी जाएं उनका ब्वॉयफ्रेंड उनके साथ-साथ जाए. हालांकि साथ में आने-जाने से प्यार बढ़ता है लेकिन ऐसी लड़कियों को सोचना चाहिए कि लड़के के अपने भी कुछ जरूरी काम हो सकते हैं.
4. कुछ लड़कियों की आदत होती हैं कि जहां भी पैसे की बात होती हैं वे लड़कों को आगे कर देती हैं. न जाने ये नियम किसने और कब बनाया कि बिल भरने का काम केवल लड़कों का है.