scorecardresearch
 

पत्नी से प्यार का इज़हार सुखी बनाता है दांपत्य जीवन

पत्नी के लिए प्यार जताने में कंजूसी मत कीजिये क्योंकि यह आपके दांपत्य जीवन की सफलता की कुंजी साबित हो सकता है.

Advertisement
X

पत्नी के लिए प्यार जताने में कंजूसी मत कीजिये क्योंकि यह आपके दांपत्य जीवन की सफलता की कुंजी साबित हो सकता है.

Advertisement

कुछ देशों में तो 8 मार्च को पत्नी के नाम ही समर्पित किया गया है. आप भी इस दिन अपनी अर्धांगिनी के समक्ष प्रेम का इज़हार कीजिये और इसका करिश्मा देखिये. पश्चिमी देशों में मनाए जाने वाले ‘वाइफ्स डे’ से हालांकि भारतीय लोग बहुत ज्यादा परिचित नहीं हैं. लेकिन अधिकतर की राय है कि इस दिन पत्नियों को खुश करने के लिए ‘मैं आपका ही हूं’, ‘आई लव यू’, ‘तुम्हारे सिवाय मैं किसी और के बारे में सोचता भी नहीं सकता’ जैसे फिल्मी शब्द और वाक्य कहें जाएं तो दांपत्य जीवन सुखी हो सकता है.

अमेरिका जैसे देशों में तो यह दिन काफी लोकप्रिय है और वहां के लोग पत्नियों को खुश करने के लिए इस दिन बाकायदा ग्रीटिंग कार्डस के जरिए अपने मन की बात कहते हैं. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि दांपत्य जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए प्रेम के बोल का बहुत महत्व है और ‘आई लव यू’ जैसे शब्द न सिर्फ एक-दूसरे के प्रति आकषर्ण बढ़ाते हैं बल्कि एक-दूसरे के प्रति वफादारी की भावना भी पैदा करते हैं. ‘आर्मी वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन’ (आवा) की पूर्व सदस्य रेणुका सिंह का कहना है कि ‘वाइफ्स डे’ जैसे अवसरों पर पत्नी के लिए प्यार के दो शब्द जरूर बोलने चाहिए.

Advertisement

रेणुका का कहना है कि वैसे तो पत्नी से प्यार के इजहार के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी संबंधों को तरोताजा बनाए रखने के लिए ऐसे दिनों को अपनाने में कोई बुराई भी नहीं है. उनका कहना है कि जिस तरह वैलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता है उसी तरह पति ‘वाइफ्स डे’ पर अपनी पत्नी को किसी खूबसूरत उपहार के जरिए खुशी से लबरेज कर सकता है.

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से जुड़े मनोवैज्ञानिक एसपी सिंह मानते हैं कि दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए कुछ न कुछ जरूर करते रहना चाहिए नहीं तो कई बार संबंध उबाउ होने लगते हैं. उन्होंने कहा कि ‘वाइफ्स डे’ जैसे दिन संबंधों में नवीनता लाने का काम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement